Uncategorized

Swiggy Q4 Results: चौड़ी हो रही है घाटे की खाई, लगभग दोगुना हुआ Loss; सोमवार को शेयर पर रखें नजर

Swiggy Q4 Results: चौड़ी हो रही है घाटे की खाई, लगभग दोगुना हुआ Loss; सोमवार को शेयर पर रखें नजर

Last Updated on May 9, 2025 17:17, PM by Pawan

 

Swiggy Q4 Results: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में ₹1,081 करोड़ का भारी नुकसान हुआ है. यह नुकसान पिछले साल की इसी तिमाही (Q4 FY24) में हुए ₹554 करोड़ के घाटे के मुकाबले 95% ज्यादा बढ़ा है. कंपनी ने शुक्रवार को अपने Q4 Results पेश किए

पूरे साल का नुकसान भी बढ़ा

पूरे साल की बात करें तो FY25 में स्विगी को ₹3,116 करोड़ का घाटा हुआ, जो FY24 के ₹2,350 करोड़ के मुकाबले 35% ज्यादा है. कंपनी ने कहा कि Instamart और क्विक कॉमर्स में बड़े निवेश के कारण EBITDA घाटा बढ़कर ₹732 करोड़ हो गया. हालांकि कंपनी की आय (Revenue) बढ़कर ₹5,609 करोड़ रही, जो पिछले साल की चौथी तिमाही में ₹3,668 करोड़ थी.

कंपनी ने क्या कहा?

स्विगी के ग्रुप सीईओ श्रीहर्ष माजेटी ने कहा, “FY25 हमारे लिए कई नए कदमों का साल रहा. हमने Instamart, Snacc और Pyng जैसे नए ऐप्स लॉन्च किए. हमारी फूड डिलीवरी ने अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है.” उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी का ‘आउट-ऑफ-होम कंजम्पशन’ बिजनेस Q4 में लाभ में आ गया है.

फूड डिलीवरी बिजनेस का कुल ऑर्डर वैल्यू (GOV) 17.6% बढ़कर ₹7,347 करोड़ हुआ. Instamart का GOV 101% की तेज़ बढ़त के साथ ₹4,670 करोड़ रहा. औसत ऑर्डर वैल्यू 13.3% बढ़कर ₹527 हुई. Instamart ने एक तिमाही में 316 नए डार्क स्टोर्स जोड़े – अब कुल एक्टिव एरिया 40 लाख स्क्वायर फीट हो गया है. मासिक ट्रांजैक्ट करने वाले यूजर्स (MTU) में 35% की बढ़त दर्ज हुई, जो अब 1.98 करोड़ हैं. इनमें से 35% यूजर प्लेटफॉर्म की एक से अधिक सेवाएं इस्तेमाल कर रहे हैं.

स्विगी की कमाई में तो बढ़त दिख रही है, लेकिन Instamart और क्विक कॉमर्स में भारी निवेश की वजह से घाटा भी तेजी से बढ़ा है. कंपनी का फोकस अभी नई सेवाओं के ज़रिए ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने पर है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top