Last Updated on May 13, 2025 20:32, PM by Pawan
Guru mantra for Crorepati: अगर आपने ये ठान लिया है कि पैसा कमाना नहीं बनाना है तो आज की स्टोरी आपके लिए है. आज हम वॉरेन बफे की बताई वो स्ट्रेटजी सीखाने वाले हैं, जिसे फॉलो करना अगर आप स्टार्ट करते हैं तो कमाकर करोड़पति बन सकते हैं. साथ में यह भी जानेंगे कि दिग्गज निवेशक निवेशकों को लालची बनने की सलाह क्यों देते हैं.
काफी पॉपुलर है उनकी कही ये बात
दुनिया के सबसे सफल निवेशकों में गिने जाने वाले वॉरेन बफे का एक मशहूर उद्धरण है – “Be fearful when others are greedy and be greedy when others are fearful” यानी जब बाकी लोग लालची हों तो आपको डरना चाहिए और जब बाकी लोग डरे हुए हों, तब आपको लालची बनना चाहिए.
बार-बार साबित हुई ये बात
)
वॉरेन बफे की ये सलाह केवल सिद्धांत नहीं है, बल्कि निवेश की दुनिया में बार-बार साबित भी हुई है. हाल ही में भारतीय शेयर बाजार में आई तेज़ी ने इस विचार को एक बार फिर सही साबित कर दिया है.
12 मई को दिखा ट्रेलर
)
12 मई को बाजार में एक ऐतिहासिक तेजी देखने को मिली, जब निफ्टी ने 3.8% की उछाल के साथ कारोबार समाप्त किया. यह पिछले चार वर्षों की सबसे बड़ी एक दिन की तेजी थी. इस रैली के चलते निवेशकों की संपत्ति में करीब 10 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई. यह तेजी ऐसे समय में आई जब पिछले कुछ दिनों से बाजार में गिरावट और अस्थिरता का माहौल बना हुआ था, जिससे कई निवेशक घबराए हुए थे और उन्होंने अपने पोर्टफोलियो से हाथ खींचना शुरू कर दिया था.
करते फॉलो तो मिलता फायदा
)
ऐसे समय में जिन निवेशकों ने वॉरेन बफे की सलाह को गंभीरता से लिया और डर के माहौल में सही स्टॉक्स और फंड्स में निवेश बनाए रखा या और जोड़ा, उन्हें इस रैली का सबसे ज्यादा फायदा मिला.
क्यों आई बाजार में तेजी?
)
बाजार में यह उछाल वैश्विक संकेतों, बेहतर तिमाही नतीजों और विदेशी संस्थागत निवेशकों की वापसी जैसी सकारात्मक खबरों के चलते देखने को मिली. इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता और रुपए की मजबूती ने भी बाजार की धारणा को मजबूती दी.
क्या कहती है रणनीति?
)
इस तेजी से यह साफ हो गया कि बाजार में गिरावट हमेशा डरने की नहीं, बल्कि अवसर खोजने की स्थिति होती है. वॉरेन बफे की “लालच” वाली रणनीति एक तरह से लंबी अवधि में निवेशकों को यह सिखाती है कि बाजार का सबसे बड़ा लाभ तब मिलता है, जब आप भीड़ के विपरीत सोचने का साहस रखते हैं.
आगे के लिए गांठ बांध लें ये बात
)
इसलिए अगली बार जब बाजार गिरे, तो घबराने की बजाय समझदारी से निवेश करें, क्योंकि डर के समय दिखाया गया लालच ही असली मुनाफा दिलाता है. आखिरी और सबसे जरूरी बात कि लॉन्ग टर्म के हिसाब से ही निवेश करें.