Last Updated on May 14, 2025 10:22, AM by Pawan
Stock Market Today: देश और विदेश दोनों ही मोर्चों पर महंगाई से राहत की खबर सामने आई है. भारत में खुदरा महंगाई (CPI) अप्रैल में गिरकर 3.16 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो पिछले 6 वर्षों का सबसे निचला स्तर है. लगातार छठे महीने CPI में गिरावट दर्ज की गई है और अप्रैल में इसमें 18 बेसिस पॉइंट्स की कमी आई है. यह घरेलू अर्थव्यवस्था के लिए एक सकारात्मक संकेत है और उपभोक्ताओं के खर्च करने की क्षमता को बढ़ा सकता है. अमेरिका में भी महंगाई में कमी आई है. वहां अप्रैल में रिटेल महंगाई 2.3 प्रतिशत रही, जो 2.4 प्रतिशत के अनुमान से कम है. यह आंकड़ा पिछले 4 वर्षों में सबसे कम है. इस गिरावट के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल पर ब्याज दरों में कटौती का दबाव बढ़ा दिया है.
बाजार की बात करें तो महंगाई में गिरावट के बावजूद अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला. डाओ जोंस 270 अंक की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 300 अंक चढ़कर मजबूत प्रदर्शन करता दिखा. इसके उलट GIFT निफ्टी 100 अंक की बढ़त के साथ 24,750 के पास ट्रेड कर रहा है, जबकि डाओ फ्यूचर्स फिलहाल सपाट नजर आ रहा है. जापान का निक्केई 250 अंक टूटा है.
कल क्यों टूटा बाजार?
कल की भारी गिरावट में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में मिलाकर कुल 14,400 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, घरेलू निवेशकों ने 4,300 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जिससे बाजार में कुछ संतुलन बना रहा. कमोडिटी मार्केट में भी हलचल दिखी. कच्चा तेल लगातार चौथे दिन चढ़ा और 2.5% की तेजी के साथ 66 डॉलर के पार पहुंच गया. सोने और चांदी की कीमतों में भी तेजी रही. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3,250 डॉलर के करीब और चांदी 33 डॉलर के ऊपर पहुंची. घरेलू बाजार में सोना 800 रुपये की बढ़त के साथ 93,700 रुपये और चांदी 1,400 रुपये चढ़कर 96,700 रुपये पर बंद हुई.
कैसे रहे तिमाही नतीजे?
कंपनियों के नतीजों की बात करें तो Tata Motors का प्रदर्शन मिला-जुला रहा, जबकि Bharti Airtel और Max Financial ने अच्छे नतीजे पेश किए. Siemens का प्रदर्शन कमजोर रहा. आज Eicher Motors के नतीजे आने वाले हैं, जबकि F&O में HAL, Lupin, Jubilant Foodworks, Torrent Power और Tata Power समेत कुल 9 कंपनियों के नतीजे प्रमुख रहेंगे. अंत में, MSCI स्टैंडर्ड इंडेक्स में Coromandel और Nykaa को शामिल किया जाएगा, जो 30 मई की क्लोजिंग से प्रभावी होगा. यह दोनों कंपनियों के शेयरों के लिए सकारात्मक संकेत हो सकता है.