Markets

Stock Market Strategy:आज बाजार के लिए बहुत ही अहम दिन, इंडेक्स पर जानें किन लेवल पर होगी कमाई

Stock Market Strategy:आज बाजार के लिए बहुत ही अहम दिन, इंडेक्स पर जानें किन लेवल पर होगी कमाई

Last Updated on May 14, 2025 9:45, AM by

Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि FIIs की भारी बिकवाली ने कल के ट्रेड में एक बड़े खतरे की घंटी बजा दी। कल FIIs ने ताबड़तोड़ बिकवाली की, जो कैश में कम और फ्यूचर्स में ज्यादा थी। कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में कुल 15,000 करोड़ रुपये की बिकवाली हुई।बड़ा सवाल यह है कि क्या US-चीन डील ने समीकरण बदल दिए हैं?क्या अब पैसा भारत से निकलकर US और चीन जाएगा? एक दिन के मूव को ट्रेंड समझना जल्दबाजी होगी। आज बाजार के लिए बहुत ही अहम दिन है। अगर आज गैपअप पर बिकवाली आई तो यह थोड़ा निगेटिव होगा। आज की क्लोजिंग काफी महत्वपूर्ण होगी।

उन्होंने आगे कहा कि 950 अंकों की रैली के बाद 300-350 अंकों की गिरावट बड़ी नहीं है। किसी भी बड़ी रैली का 33% वापस देना सामान्य होता है। कल निफ्टी ने 24,500-24,550 का अहम जोन नहीं तोड़ा। अगर निफ्टी 24,500 के नीचे बंद हुआ, तो ट्रेंड बदलेगा। 24,500 के नीचे बंद होने पर लॉन्ग काटें और शॉर्ट करें। लेकिन जब तक इसके ऊपर है, बाजार का ट्रेंड पॉजिटिव है।

कल भी मार्केट ब्रेड्थ पूरे दिन शानदार थी। बाजार खराब होता तो मिडकैप और स्मॉलकैप नहीं चलते। आज का सबसे अहम हिस्सा निफ्टी IT की चाल होगा। कल सबसे ज्यादा निफ्टी IT ने ही दबाव बनाया, लेकिन ओवरनाइट संकेत IT के लिए अच्छे हैं। अगर आज IT वापस चला तो बाजार के लिए पॉजिटिव होगा। आगे कुछ दिन इंडेक्स से ज्यादा चुनिंदा शेयरों में ट्रेडिंग बेहतर होगी।

कैसे पढ़ें कल के FII डाटा को?

 

कल का FII डेटा काफी दिलचस्प है। कल का डेटा डरावना है, लेकिन उसमें एक उम्मीद भी छुपी है। इंडेक्स में 25,000 लॉन्ग काटे और 11,000 शॉर्ट जोड़े। स्टॉक फ्यूचर्स में 75,000 लॉन्ग काटे और 32,000 शॉर्ट जोड़े। इसका मतलब कल FIIs ने जबरदस्त शॉर्टिंग की है। अब या तो ये शॉर्ट अच्छे चलेंगे या कवरिंग आएगी। कल का निचला स्तर टूटा तो शॉर्ट्स का मनोबल बढ़ेगा, लेकिन अगर 24,800 के ऊपर निकले तो बड़ी कवरिंग आएगी। एक अच्छी बात यह रही कि कैश में बिकवाली ज्यादा नहीं थी, तो ये हो सकता है कि कल की बिकवाली सिर्फ ट्रेडिंग नजरिए से ली गई हो। जो भी है, आज निफ्टी का प्राइस एक्शन बहुत अहम होगा।

अनुज सिंघल ने कहा कि PSU बैंक, NBFCs, ऑटो और रियल एस्टेट पर नजर होगी। महंगाई के आंकड़ों से रेट कट की उम्मीद बढ़ेगी।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि गैपअप के बाद पहला सपोर्ट 24,550-24,600 पर है। सबसे अहम सपोर्ट 24,500-24,550 पर जबकि पहला रजिस्टेंस 24,750-24,800 पर है। वहीं बड़ा रजिस्टेंस 24,850-24,900 पर है। 24,500 के नीचे फिसले तो लॉन्ग सौदों से निकलें। 24,800 के ऊपर निकले तो लॉन्ग पोजीशन और जोड़ें।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

निफ्टी बैंक अभी तो no trade zone में है। निफ्टी बैंक के लिए अब 54,500-55,500 की एक रेंज है। इस 1000 अंकों की रेंज को स्मार्ट तरीके से ट्रेड करना होगा। गिरावट में खरीदारी और रैली में बिकवाली दोनें ट्रेड शायद चलेंगी। बड़े मूव के लिए इस रेंज का टूटना जरूरी होगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top