Uncategorized

घाटे से मुनाफे में आई ये फार्मा कंपनी, शेयरहोल्डर्स की झोली में आया 250% डिविडेंड, सालभर में दिया 38% रिटर्न

घाटे से मुनाफे में आई ये फार्मा कंपनी, शेयरहोल्डर्स की झोली में आया 250% डिविडेंड, सालभर में दिया 38% रिटर्न

Last Updated on May 23, 2025 23:16, PM by Pawan

 

Glenmark Pharma Q4 Results: BSE 500 में शामिल फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के अपने नतीजों को जारी कर दिया है. 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई है. इसके अलावा रेवेन्यू और कामकाजी मुनाफे के मोर्चे पर भी कंपनी ने बढ़त दर्ज की है. मुनाफे में आने के बाद कंपनी ने 250 फीसदी डिविडेंड का भी ऐलान किया है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र के दौरान ग्लेनमार्क फार्मा के शेयर हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

2.50 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान, 4.7 करोड़ रुपए का मुनाफा

ग्लेनमार्क फार्मा की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने हर शेयर पर 2.50 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की सिफारिश की है. कंपनी का सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स से इसकी मंजूरी ली जाएगी. 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी को सालाना आधार पर 1218 करोड़ रुपए के घाटे के मुकाबले 4.7 करोड़ रुपए के मुनाफे में आ गई है. वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 6.3 फीसदी बढ़कर 3256 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 3063 करोड़ रुपए था.

11 फीसदी बढ़ा कंपनी का रेवेन्यू

जनवरी से मार्च तिमाही में ग्लेनमार्क फार्मा का कामकाजी मुनाफा 11 फीसदी बढ़कर 561 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 504 करोड़ रुपए था. इसके अलावा मार्जिन 16.5% से बढ़कर 17.2% हो गया है. पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 1,195.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 2351 करोड़ रुपए रहा है, यानी इसमें 96.7% की शानदार छलांग लगाई है. वहीं, सालाना रेवेन्यू में 12.8% उछाल आया है.

लाल निशान में शेयर बंद, सालभर में दिया 38% रिटर्न

ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर BSE पर 0.87% या 12.50 अंकों की गिरावट के साथ 1418.60 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर शेयर 0.66 % या 9.50 अंक टूटकर 1,421.90 रुपए पर बंद हुआ. इस साल अब तक कंपनी का शेयर 11.93% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले छह महीने में 4.60% तक गिरावट आ चुकी है. सालभर में इस फार्मा स्टॉक ने 38.37% रिटर्न दिया है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,830.95 रुपए और 52 वीक लो 1,000 रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top