Last Updated on May 24, 2025 3:48, AM by Pawan
Bondada Engineering Stock Price: इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेक्टर की कंपनी बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर में 23 मई को बीएसई पर 10 प्रतिशत की तेजी आई। इसके बाद 425.05 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। खरीद बढ़ने की वजह है कि कंपनी को आंध्र प्रदेश सरकार के एनर्जी डिपार्टमेंट से 9,000 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर राज्य के अनंतपुरामू और श्री सत्य साईं जिले में विभिन्न लोकेशंस पर 2000 MW AC/2600 MWp DC सोलर पावर कैपेसिटी के एलोकेशन के लिए है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि प्रोजेक्ट को 24 महीनों के अंदर इंप्लीमेंट करना है। प्रोजेक्ट का एग्जीक्यूशन बोंडाडा इंजीनियरिंग की सब्सिडियरी Bondada Renewable Energy Pvt. Ltd के जरिए किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की मदद से आंध्र प्रदेश में 3,900 नौकरियां जनरेट होंगी। कंपनी का कहना है कि इस 9,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर से कंपनी की ऑर्डर बुक बढ़कर 14,000 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी।
Bondada Engineering शेयर एक सप्ताह में 13 प्रतिशत चढ़ा
बोंडाडा इंजीनियरिंग का मार्केट कैप 4600 करोड़ रुपये है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 63.34 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, बोंडाडा इंजीनियरिंग का शेयर केवल 2 सप्ताह में 27 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं केवल एक सप्ताह में लगभग 13 प्रतिशत उछला है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।