Last Updated on May 28, 2025 22:30, PM by Pawan
Cummins India Q4 Results, Dividend: BSE 100 में शामिल कंपनी कमिंस इंडिया ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के अपने नतीजों की घोषणा कर दी है. कंपनी ने इसके साथ ही अपने निवेशकों के लिए 1,675 % फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. वित्त वर्ष 2025 का नेट प्रॉफिट 2 फीसदी तक टूट गया है. इसके अलावा कामकाजी मुनाफे के मोर्चे पर कंपनी को झटका लगा है. हालांकि, मार्च तिमाही में रेवेन्यू में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान कमिंस का शेयर हल्की तेजी के साथ बंद हुआ है.
Cummins India Dividend: 33.50 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
Cummins इंडिया की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने दो रुपए की फेसवैल्यू वाले शेयर पर 33.50 रुपए प्रति शेयर (1,675% ) डिविडेंड की सिफारिश की है. कंपनी ने इससे पहले फरवरी 2025 को 18 रुपए प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का ऐलान किया था. डिविडेंड का भुगतान 2 सितंबर 2025 या उसके आस-पास किया जाएगा. मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2 फीसदी की गिरावट के साथ 529.50 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 538.86 करोड़ रुपए रहा था.
Cummins India Q4 Results: 6.9 फीसदी चढ़ा कंपनी का रेवेन्यू
Cummins इंडिया का रेवेन्यू 6.9 फीसदी चढ़कर 2428.13 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 2271 करोड़ रुपए था. कंपनी का कामकाजी मुनाफे में सालाना आधार पर 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. ये 491.37 करोड़ रुपए से गिरकर 428.98 करोड़ रुपए हो गया है. मार्जिन 21.6% से गिरकर 19.91% हो गया है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,720.58 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,999.94 करोड़ रुपए हो गया है.
Cummins India: सालभर से शेयर में गिरावट
Cummins India का शेयर बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान NSE पर 0.47% या 13.90 अंकों की गिरावट के साथ 2,960 रुपए पर बंद हुआ है. BSE पर 0.12% या 3.70 अंकों की तेजी के साथ 2977.35 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 4,171.90 रुपए और 52 वीक लो 2,580 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल अब तक 8.37% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले छह महीने में 14.97% और एक साल में 22.76% तक गिर चुका है.