Last Updated on May 30, 2025 23:43, PM by Pawan
HAL Tejas Update: महारत्न पीएसयू हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) पर बाजार बंद होने के बाद एक बड़ा अपडेट आया है. स्वदेशी लड़ाकू विमान, तेजस मार्क 1A, के निर्माण में एक अहम कदम आगे बढ़ाया है. हैदराबाद की प्राइवेट टेक्नोलॉजीज VEM ने तेजस विमान का सेंटर फ्यूलेज बनाकर HAL को सौंप दिया है. यह पहली बार है जब तेजस जैसे बड़े लड़ाकू जेट का इतना अहम हिस्सा किसी प्राइवेट कंपनी ने बनाया है. ज्यादातर इस तरह के काम सरकारी कंपनियां ही करती थीं.
तेजस विमान के प्रोडेक्शन को मिलेगी तेजी
भारत के डिफेंस प्रोडक्शन सेक्रेटरी संजीव कुमार, HAL के चेयरमैन डी.के.सुनील मौजूद रहे थे. डी.के.सुनील ने कहा कि VEM टेक्नोलॉजीज और HAL के बीच यह पार्टनरशिप तेजस जेट के प्रोडक्शन को गति देगी. तेजस विमान और भी जल्द बनकर तैयार हो सकेंगे. HAL ने बेंगलुरु और नासिक में अपनी मौजूदा दो लाइन के अतिरिक्त, तेजस मार्क 1A के लिए एक चौथी प्रोडक्शन लाइन भी स्थापित की है. बड़ी कंपनियों के अलावा 6300 से ज्यादा MSMEs भी HAL के साथ जुड़ी है.
HAL के नेट प्रॉफिट में आई गिरावट
HAL के साथ मिलकर बड़ी कंपनियां या MSMEs विमान के अलग-अलग हिस्से और उपकरण बनाती हैं. इससे न देश में रोजगार बढ़ता है, साथ ही देश की आर्मी को भी मॉर्डन हथियार और उपकरण मिलते हैं. HAL की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7.8 फीसदी गिरकर 3958 करोड़ रुपए हो गया है. रेवेन्यू सालाना आधार पर 7.2 फीसदी की गिरावट के साथ 13700 करोड़ रुपए रहा है. कंपनी का कामकाजी मुनाफा 10.2 फीसदी गिरकर 5292 करोड़ रुपए रहा है. मार्जिन 38.6 फीसदी हो गया है.
लाल रंग में बंद हुआ कंपनी का शेयर
HAL का शेयर शुक्रवार के कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर 0.51% या 25.35 अंकों की गिरावट के साथ 4976 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 0.71 % या 35.50 अंकों की गिरावट के साथ 4,965.20 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 5,674.75 रुपए और 52 वीक लो 3,046.05 रुपए है. इस साल कंपनी का शेयर 19.06% तक चढ़ चुका है. वहीं, पिछले छह महीने में 10.22% रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में 0.22% तक टूट चुका है.