Last Updated on June 7, 2025 16:11, PM by Pawan
इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ESG बॉन्ड के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाएगी। HSBC इस लेनदेन में एकमात्र लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रहा है। ESG बॉन्ड ऐसी डेट सिक्योरिटी हैं, जो पर्यावरणीय, सामाजिक या गवर्नेंस लक्ष्यों को फंड करते हैं। L&T ने बयान में कहा है कि सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की नई पेशकश ‘ESG और सस्टेनेबिलिटी से जुड़े बॉन्ड फ्रेमवर्क’ के तहत यह विकल्प चुनने वाली वह पहली भारतीय कंपनी है।
SEBI ने 5 जून को यह रेगुलेटरी फ्रेमवर्क जारी किया था। इसका मकसद पर्यावरणीय, सामाजिक और गवर्नेंस (ESG) मानकों के अनुरूप पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देना है। इस फ्रेमवर्क के तहत कंपनियों को सस्टेनेबिलिटी उद्देश्यों का खुलासा करना होगा, थर्ड पार्टी ओपिनियन जैसे एक्सटर्नल असेसमेंट अनिवार्य रूप से करने होंगे और बॉन्ड जारी करने के बाद इसके प्रभाव को रिपोर्ट करना होगा।
पर्यावरण को लेकर L&T के लक्ष्य
L&T ने कहा कि ESG बॉन्ड्स के तहत वह पर्यावरणीय लक्ष्यों को लेकर प्रतिबद्ध है, जिनमें ताजे जल की खपत कम करना और ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी लाना शामिल है। ये पहलें L&T के लॉन्ग टर्म स्थिरता लक्ष्यों के मुताबिक हैं, जिनमें 2035 तक Water Neutrality और 2040 तक Carbon Neutrality हासिल करना शामिल है।
Water Neutrality का मतलब है कि कोई इंडस्ट्री या कंपनी जितना ताजा पानी इस्तेमाल करे, उतना ही रीसाइक्लिंग या अन्य तरीकों से बचा कर वापस पर्यावरण के जलस्रोत को रिचार्ज करे। वहीं Carbon Neutrality यह है कि जितना कार्बन उत्सर्जन एक कंपनी करेग, उतनी ही मात्रा में हानिकारक गैसों को पर्यावरण से दूर करे।
शुक्रवार को शेयर बढ़त के साथ बंद
शुक्रवार, 6 जून को L&T का शेयर BSE पर 0.34 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 3654.10 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये है। शेयर एक महीने में 9 प्रतिशत मजबूत हुआ है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 3,963 रुपये 10 दिसंबर 2024 को देखा गया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 2,967.65 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया। L&T की सालाना आम बैठक 17 जून को होने वाली है। स्टॉक पर जेफरीज बुलिश है। इसने हाल ही में शेयर के लिए बुल केस के मामले में 4,500 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। बियर केस के मामले में टारगेट 3,700 रुपये है।
L&T के वाटर एंड एफ्ल्युएंट ट्रीटमेंट (WET) बिजनेस वर्टिकल को राजस्थान के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से बड़े ऑर्डर मिले हैं। एक EPC ऑर्डर राजस्थान रूरल वाटर सप्लाई एंड फ्लोरोसिस मिटिगेशन प्रोजेक्ट–फेज II, पैकेज-1 के लिए मिला है। इसके तहत 5,251-किमी की ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइंस की सप्लाई और इंस्टॉलेशन किया जाना है। साथ ही 40 ML क्षमता के 38 ग्राउंड लेवल रिजर्व, 20 पंप हाउस और 25 ML क्षमता के 132 ओवरहेड रिजर्व बनाए जाने हैं। एक अन्य प्रोजेक्ट अजमेर जिले के केकरी-सरवार सेक्टर में वॉटर सप्लाई सिस्टम से जुड़ा है। प्रोजेक्ट में 43 किमी की ट्रांसमिशन पाइपलाइंस की सप्लाई और इंस्टॉलेशन शामिल है।
Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।