Last Updated on June 10, 2025 21:30, PM by Pawan
Paras Defence Stock Split: एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज का (Paras Defence and Space Technologies) ने अपने पहले स्टॉक स्प्लिट (Paras Defence Stock Split) पर बड़ा अपडेट दिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी में डिफेंस कंपनी ने कहा, डिफेंस कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स कर दिया है. बता दें कि 9 जून को एजीएम में 99.99% शेयरहोल्डर्स ने स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
रिकॉर्ड डेट फिक्स (Paras Defence Stock Split Record Date)
रेगुलेटरी फाइलिंग में डिफेंस कंपनी Paras Defence ने कहा कि स्टॉक स्प्लिट 1:2 रेश्यो में होगा. इसका मतलब शेयरधारकों को हर 1 शेयर के बदले 2 शेयर मिलेंगे. इस स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई 2025 तय की गई है. एक्सचेंज पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार कंपनी में प्रमोटर्स की 53.74% हिस्सेदारी है. बाकी 46.26% शेयर होल्डिंग पब्लिक की है.
क्या होता है स्टॉक स्प्लिट? (What is Stock Split?)
स्टॉक स्प्लिट का मतलब है शेयर विभाजन. यानी कंपनी अपने शेयर को टुकड़ों में बांट देती है. दरअसल, जब कंपनी के शेयर महंगे हो जाते और छोटे निवेशकों के लिए इनमें निवेश करना मुश्किल सा होता है, तो ऐसे में कंपनी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) करती है. इससे शेयरधारकों के पास स्टॉक्स की संख्या दोगुनी हो जाएगी. हालांकि, हर शेयर का मूल्य आधा हो जाएगा.
Paras Defence Q4 Results: कैसा रहा नतीजा?
वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 108.23 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 79.69 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी की कुल आय इस दौरान 31 फीसदी बढ़कर 112.28 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले साल इसी वक्त 85.17 करोड़ रुपए था. पारस डिफेंस का कामकाजी मुनाफा जनवरी से मार्च की तिमाही में 80.24 फीसदी बढ़कर 32.01 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष चौथी में 17.76 करोड़ रुपए था. चौथी तिमाही के नतीजे की घोषणा के साथ कंपनी ने पहली बार 50 पैसे प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया था
Paras Defence Share Price
डिफेंस स्टॉक (Defence Stocks) का 52 वीक हाई 1,943.60 रुपये और लो 802 रुपये है. 6,505 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली डिफेंस कंपनी के शेयर ने एक महीने में 11 फीसदी और 3 महीने में 76 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में शेयर में 43 फीसदी और 2 साल में 191 फीसदी का ज्यादा का रिटर्न मिला है.