Uncategorized

Sacheerome IPO: 40% GMP वाले इस IPO में आपने बोली लगाई क्या? आज है अंतिम मौका

Sacheerome IPO: 40% GMP वाले इस IPO में आपने बोली लगाई क्या? आज है अंतिम मौका

Last Updated on June 11, 2025 15:37, PM by

Sacheerome IPO: Fragrances and Flavours बनाने वाली साचीरोम लिमिटेड का IPO आज, 11 जून को बंद हो जाएगा। ₹61.62 करोड़ के इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन यह दोपहर 1 बजे तक कुल 116.92 गुना सब्सस्क्राइब हो चुका है। गैर-संस्थागत निवेशकों ने सर्वाधिक 263.89 गुना बोली लगाई है। वहीं रिटेल निवेशकों ने 96.64 गुना और QIBs ने 42.07 गुना बोली लगाई है। आइए आपको बताते हैं क्या करती है कंपनी और क्या है लेटेस्ट GMP।

इस IPO का प्राइस बैंड ₹96 से ₹102 प्रति शेयर है। इसका लॉट साइज 1,200 शेयरों का है वहीं रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश ₹1,22,400 (1,200 शेयर) का होगा।

पहले जानिए IPO की पूरी टाइमलाइन

IPO खुला: 9 जून, 2025

IPO बंद हुआ: 11 जून, 2025

अलॉटमेंट: 12 जून, 2025

 

रिफंड की शुरुआत:13 जून, 2025

डीमैट खाते में शेयरों का क्रेडिट: 13 जून, 2025

लिस्टिंग(NSE SME पर) : 16 जून, 2025

GYR कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इस IPO का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि MUFG इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (लिंकइंटाइम) इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है। गिर्राज स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड साचीरोम IPO के लिए मार्केट मेकर है।

अब जानिए कंपनी के बारे में

जून 1992 में स्थापित साचीरोम लिमिटेड, भारत और विश्व स्तर पर B2B FMCG ग्राहकों के लिए सुगंध और फ्लेवर बनाती है। इसके Fragrances पर्सनल यूज, होम डेकोर और वेलनेस जैसे क्षेत्रों में उपयोग किए जाते हैं, जबकि इसके फ्लेवर पेय पदार्थ, बेकरी, डेयरी, पोषण और अन्य प्रोडक्ट्स में उपयोग होते हैं। कंपनी ISO 9001:2015 प्रमाणित है और IFRA, FSSAI, EU दिशानिर्देशों और FEMA सहित अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों का पालन करती है। कंपनी IPO से जुटाए गए फंड का उपयोग उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

Sacheerome IPO का GMP

IPO मार्केट पर नजर रखने वाले बाजार पर्यवेक्षकों के अनुसार, साचीरोम लिमिटेड के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में ₹143 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। यह ₹102 के IPO मूल्य पर 40.20% का GMP दिखाता है। पिछले कुछ दिनों में इसके ग्रे मार्केट प्राइस में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। IPO ओपन होने के पहले दिन इसका GMP 30 रुपए था जो अब 41 रुपया पहुंच गया है। यह GMP इस बात का संकेत दे रहा है कि 16 जून को साचीरोम लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग जबरदस्त गेन के साथ हो सकती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top