Uncategorized

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 400 अंक उछला, Texmaco Rail में 9% उछाल

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 400 अंक उछला, Texmaco Rail में 9% उछाल

Last Updated on June 26, 2025 11:32, AM by Pawan

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन तेजी आई है। सेंसेक्स और निफ्टी50 दोनों ही हरे निशान में खुले। एशियाई बाजारों में भी तेजी का माहौल है, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी दिख रहा है। इजरायल और ईरान के बीच युद्धविराम की उम्मीद से बाजार में पॉजिटिव माहौल है। सुबह 9:30 बजे, बीएसई सेंसेक्स 400 अंक यानी 0.18% बढ़कर 82,905 पर पहुंच गया। निफ्टी50 में भी 52 अंकों यानी 0.21% की बढ़त हुई और यह 25,350 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में बीईएल, ईटरनल, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, मारुति और बजाज फाइनेंस में तेजी के साथ शुरुआत हुई। वहीं, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट देखी गई। अगर व्यक्तिगत शेयरों की बात करें तो One Mobikwik Systems के शेयर 6% से ज्यादा गिर गए। दक्षिण अफ्रीका की Net1 UEPS Technologies की सहायक कंपनी Net1 Applied Technologies Netherlands BV ने कंपनी में अपनी 8% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेच दी।

 

किनमें आई तेजी

Texmaco Rail and Engineering के शेयरों में 9% की तेजी आई। कंपनी को कैमरून की एक कंपनी CAMALCO SA से 62.24 मिलियन डॉलर (लगभग 535 करोड़ रुपये) का बड़ा अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर मिला है। सेक्टोरल फ्रंट की बात करें तो Nifty Auto, Financial Services, FMCG, Metal, Pharma, Consumer Durables और Oil Gas में तेजी देखी जा रही है। वहीं, Realty, PSU Bank और IT में सुस्ती है।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा कि इजरायल और ईरान के बीच युद्धविराम से वैश्विक बाजार जोखिम लेने के मूड में हैं। लेकिन चूंकि पारस्परिक टैरिफ का मुद्दा अभी भी अनसुलझा है, इसलिए लगातार तेजी मुश्किल होगी। इसका मतलब है कि बाजार में अभी भी कुछ अनिश्चितता बनी हुई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top