Uncategorized

हाई से 21% नीचे Power Stock, कंपनी को अमेरिका से मिला बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलते ही एक्शन तय

हाई से 21% नीचे Power Stock, कंपनी को अमेरिका से मिला बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलते ही एक्शन तय

 

Waaree Energies Share Price: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी वारे एनर्जीज (Waaree Energies) के लिए गुड न्यूज है. पावर कंपनी की सब्सिडियरी को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी दी कि उसकी सब्सिडियरी को अमेरिका से 540 मेगावॉट का सोलर मॉड्यूल ऑर्डर मिला है.  शुक्रवार (27 जून) को शेयर 2947.85 रुपये पर बंद हुआ है.

Waaree Energies Order Detail

रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसकी सब्सिडियरी को अमेरिका से 540 मेगावॉट का सोलर मॉड्यूल ऑर्डर मिला है. Waaree Energies  की सब्सिडियरी Waaree Solar Americas Inc. को अमेरिका से 540 मेगावॉट के सोलर मॉड्यूल की सप्लाई के लिए एक बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ग्राहक अमेरिका में यूटिलिटी-स्केल सोलर और एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट का डेवलपर और ओनर-ऑपरेटर है.

 

कंपनी ने कहा कि 270 मेगावॉट सोलर मॉड्यूल की सप्लाई साल 2025 में और बाकी 270 MW की सप्लाई 2027–2028 के दौरान की जाएगी. कुल 540 MW सोलर मॉड्यूल की सप्लाई की जाएगी.

Waaree Energies Q4 Results

मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में Waaree Energies का मुनाफा 34.1 फीसदी बढ़कर 618.9 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹461.5 करोड़ था. कंपनी ने साल-दर-साल 36.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,003.9 करोड़ रुपये की आय दर्ज की, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 2,935.8 करोड़ रुपये थी.

3 महीने में 21 फीसदी बढ़ा शेयर

Waaree Energies स्टॉक का 52 वीक हाई 3,740.75 रुपये है, जो इसने 6 नवंबर 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 1,808.65 रुपये है. बीएसई पर कंपनी का कुल मार्केट कैप 84,686.78 करोड़ रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो इस हफ्ते यह 1 फीसदी से ज्यादा टूट गया है. हालांकि, बीते 3 महीने में शेयर 21 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top