Last Updated on June 27, 2025 21:03, PM by Pawan
RVNL Order: नवरत्न रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड को बाजार बंद होने के बाद बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी को यह ऑर्डर दक्षिण मध्य रेलवे से मिला है, जिसके लिए उसने सबसे कम बोली (L1 बिडर) लगाई थी. आपको बता दें कि कंपनी को जून में मिला ये पहला ऑर्डर है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र के दौरान RVNL का शेयर 1 फीसदी की ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ है.
तारों से जुड़ा बड़ा अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट पूरा करेगी कंपनी
RVNL की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक इस ऑर्डर के तहत रेलवे पीएसयू दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा डिविजन में बिजली के तारों से जुड़े बड़ा अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट पूरा करेगी. यह काम दुव्वाडा-राजमुंदरी और सामलकोट-काकीनाडा पोर्ट सेक्शन के बीच मौजूदा ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन (OHE) सिस्टम को 1X25 KW से 2X25 KW में अपग्रेड करने का है. इस पूरे काम को 24 महीने यानी दो साल के अंदर पूरा किया जाएगा. इस ऑर्डर की कुल कीमत 213.22 करोड़ रुपए है.
पूरी तरह से है घरेलू ऑर्डर, प्रमोटर से नहीं लेना-देना
शेयर बाजार को दी जानकारी में रेलवे पीएसयू ने बताया कि यह कोई रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन के तहत नहीं आता है. इसके अलावा ये पूरी तरह से घरेलू ऑर्डर है. कंपनी के प्रमोटर या ग्रुप कंपनी का इस ऑर्डर देने वाली संस्था से कोई हित नहीं है. RVNL ने इससे पहले वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 17.20 फीसदी के अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया था. कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले शेयर पर 1.72 रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की थी.
लाल निशान पर बंद हुआ कंपनी का शेयर
शुक्रवार के कारोबारी सत्र के दौरान RVNL का शेयर 1.08% या 4.30 अंकों की गिरावट के साथ 395.25 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर RVNL का शेयर 0.93 % या 3.70 अंकों की गिरावट के साथ 395.85 रुपए पर बंद हुआ है. इस साल रेलवे पीएसयू के शेयर में 7.53% की गिरावट आ चुकी है. RVNL का 52 वीक हाई 647 रुपए और 52 वीक लो 305 रुपए है. RVNL का स्टॉक पिछले छह महीने में 6.98% और पिछले एक साल में 4.37% तक टूट चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 82.45 हजार करोड़ रुपए है.