Markets

Indusind Bank News: Goldman Sachs की रिपोर्ट के बाद इंडसइंड बैंक करीब 2% टूटा, जानिए क्या है इस स्टॉक पर ब्रोकरेज की राय

Indusind Bank News: Goldman Sachs की रिपोर्ट के बाद इंडसइंड बैंक करीब 2% टूटा, जानिए क्या है इस स्टॉक पर ब्रोकरेज की राय

Indusind Bank share price : गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) की रिपोर्ट के बाद इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में करीब 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। Goldman Sachs ने इंडसइंड पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बैंक पर हुए हाल के विवादों से ब्रांड पर असर पड़ा है। इससे बैंक की ग्रोथ कमजोर पड़ने की आशंका है। आगे बैंक का रिटर्न ऑन एसेट कम होने का अनुमान है। गोल्डमैन सैक्स ने वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 के लिए इस स्टॉक का EPS अनुमान घटाया है।

वित्त वर्ष 2026 के लिए 25 फीसदी और वित्त वर्ष 2027 के लिए 17 फीसदी EPS अनुमान लगाया गया है। ब्रोकरेज का कहना है कि फंडिंग कॉस्ट बढ़ने और कमजोर यील्ड से बैंक के मार्जिन पर दबाव संभव है। टर्नअराउंड की कमजोर उम्मीद से वैल्युएशन बुक वैल्यू के नीचे दिख रहा है। गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने इस स्टॉक को डाउनग्रेड करते हुए ‘Sell’ रेटिंग दी है। स्टॉक के लिए इसने 722 रुपए का टारेगट दिया है।

इंडसइंड बैंक:कैसी रही स्टॉक की चाल

फिलहाल 12.35 बजे के आसपास ये शेयर 18.60 रुपए यानी 2.12 फीसदी टूट कर 860 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 875.50 रुपए और दिन का लो 847.70 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,498 रुपए और 52 वीक लो 606 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 7,259,776 शेयर के आसपास है। वहीं, मार्केटकैप 67,061 करोड़ रुपए के आसपास है।

1 हफ्ते में ये शेयर 3.75 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 5.93 फीसदी की तेजी आई है। 3 महीने में ये शेयर 22.56 फीसदी भागा है। वहीं, जनवरी से अब तक इस शेयर में 10.32 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है। 1 साल में ये शेयर 39.76 फीसदी टूटा है। वही, 3 साल में इसमें 6.60 फीसदी की तेजी आई है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market newsकी सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top