Last Updated on July 2, 2025 21:30, PM by Pawan
Nykaa Stake Sale: ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन रिटेलर नाइका की पेरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures Ltd में ब्लॉक डील्स के जरिए 1.6 करोड़ शेयर बेचे जा सकते हैं। सूत्रों से मनीकंट्रोल को पता चला है कि बंगा फैमिली अपने पास मौजूद 4 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी में से लगभग 2 प्रतिशत की बिक्री कर सकती है। शिपिंग टायकून के नाम से फेमस हरिंदरपाल बंगा उर्फ हैरी बंगा इसी फैमिली का हिस्सा हैं। डील की कुल वैल्यू 15 करोड़ डॉलर (लगभग 1200–1300 करोड़ रुपये) रह सकती है।
इस फैमिली के मालिकाना हक वाला Caravel Group एक ग्लोबल नाम है। हॉन्गकॉन्ग बेस्ड यह ग्रुप रिसोर्सेज ट्रेडिंग, मैरीटाइम सर्विसेज और एसेट मैनेजमेंट में कारोबार करता है। सूत्रों में से एक ने कहा कि बंगा परिवार Nykaa में लगभग 2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा। बाकी की 2-2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बरकरार रखेगा। यह परिवार, नाइका के शुरुआती निवेशकों में से एक है।
बंगा फैमिली ने 2014 में FSN E-Commerce Ventures में निवेश किया था और तब शेयर खरीदे थे, जब कंपनी की नेटवर्थ केवल 2 करोड़ डॉलर थी। अब इसकी नेटवर्थ लगभग 70 करोड़ डॉलर है। इसका मतलब है कि बंगा फैमिली ने तगड़ा मुनाफा कमाया है।
Nykaa का शेयर 2 प्रतिशत चढ़कर बंद
जानकारी के मुताबिक, शेयरों को 2 जुलाई की कीमत से 4-5 प्रतिशत डिस्काउंट पर बेचा जा सकता है। BSE पर नाइका का शेयर 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 211.80 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 60500 करोड़ रुपये है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 52.16 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
प्राइवेट मार्केट्स का डेटा उपलब्ध कराने वाली ट्रैक्सन के मुताबिक, कभी बंगा फैमिली की नाइका में 6.4 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। लेकिन यह पहले भी हिस्सेदारी कम कर चुकी है। 2024 में इसने नाइका में 809 करोड़ रुपये के शेयर 198 रुपये प्रति शेयर के प्राइस पर बेचे थे।
6 महीनों में शेयर 18 प्रतिशत चढ़ा
BSE के डेटा के मुताबिक, नाइका का शेयर 2 साल में 40 प्रतिशत से ज्यादा और 6 महीनों में लगभग 28 प्रतिशत मजबूत हुआ है। पिछले 3 महीनों में कीमत 18 प्रतिशत और 2 सप्ताह में लगभग 8 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 52.16 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। कंपनी नवंबर 2021 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। इसका 5,349.72 करोड़ रुपये का आईपीओ 81.78 गुना भरा था।
ब्रोकरेज के रुख की बात करें तो Citi ने नाइका के शेयर के लिए ‘सेल’ रेटिंग के साथ 160 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। HSBC ने ‘होल्ड’ रेटिंग के साथ 200 रुपये, नोमुरा ने ‘न्यूट्रल’ रेटिंग के साथ 216 रुपये, वहीं नुवामा ने ‘बाय’ रेटिंग के साथ 235 रुपये प्रति शेयर का टारगेट सेट किया है। CLSA ने ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग के साथ 229 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।