Last Updated on July 8, 2025 18:02, PM by
Multibagger Associated Alcohols Share: स्टॉक मार्केट ऐसे मल्टीबैगर शेयर से भरी हुई है, जो निवेशकों को करोड़पति बना चुके हैं। ऐसा ही एक शराब की कंपनी का है।
एक साल में 70% से ज्यादा रिटर्न
इस शेयर ने एक साल में निवेशकों को 70 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। एक साल पहले इसकी कीमत करीब 678 रुपये थी। अब 1180 रुपये है। ऐसे में इसका एक साल का रिटर्न करीब 74 फीसदी रहा है।
वहीं बात अगर दो साल की करें तो इतने समय में यह रिटर्न 150 फीसदी से काफी ज्यादा रहा है। दो साल में इसने निवेशकों को 180 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी इतने समय में इसने निवेशकों के एक लाख रुपये को 2.80 लाख रुपये में बदल दिया है।
कैसे बनाया करोड़पति?
5 साल में इस शेयर में 368 फीसदी की तेजी आई है। यानी इतने समय में इसने निवेशकों के एक लाख रुपये को 4.68 लाख रुपये में बदल दिया है। अगर आपने 5 साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आपको 3.68 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।फरवरी 2014 में इसकी कीमत करीब 9 रुपये थी। अब यह शेयर 1180 रुपये पर है। ऐसे में यह शेयर इन 11 साल में निवेशकों को 13000% से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। अगर आपने 11 साल पहले इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो उनकी वैल्यू आज 1.30 करोड़ रुपये से ज्यादा होती। यानी आप मात्र एक लाख रुपये के निवेश पर 11 साल में ही करोड़पति बन चुके होते।