Last Updated on July 8, 2025 12:49, PM by
Stock To Buy: टेक्निकल टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी Garware Technical Fibres Ltd के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली. शेयर भाव 2% उछलकर 924.75 रुपए पर कारोबार कर रहा है. वहीं मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने इसमें 20% की अपसाइड बताते हुए 1100 रुपए का टारगेट दिया है. साथ में खरीदारी की सलाह भी दी है. चलिए कंपनी का डीटेल समझ लेते हैं.
1976 से बाजार में मजबूती के साथ मौजूद
Garware-Wall Ropes के नाम से शुरू हुई यह कंपनी 1976 में स्थापित हुई थी और आज यह भारत की टॉप 50 कंपनियों में गिनी जाती है. टेक्सटाइल के सेक्टर में यह भारत की टॉप 15 मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में शामिल है. कंपनी की पहचान हाई क्वालिटी वाले पॉलिमर रोप्स, फिशिंग नेट्स, स्पोर्ट्स नेट्स, सेफ्टी नेट्स और अन्य प्रोडक्ट से है.
Garware के उत्पाद मछली पालन, जल कृषि, शिपिंग, खेल, कृषि, औद्योगिक सुरक्षा, डिफेंस और सरकारी सेक्टर में उपयोग किए जाते हैं. साथ ही जियो-सिंथेटिक और कोटेड फैब्रिक सेगमेंट में भी कंपनी की मज़बूत उपस्थिति है. यह विविधता इसे प्रतिस्पर्धी कंपनियों से अलग करती है और लंबे समय के लिए स्थायित्व देती है.
लगभग कर्ज फ्री है कंपनी
कंपनी की सबसे बड़ी ताकत उसकी मजबूत बैलेंस शीट है. Garware ने अपने कर्ज को बहुत हद तक कम किया है और अब लगभग कर्ज मुक्त हो चुकी है. यह निवेशकों के लिए बड़ा पॉजिटिव संकेत है, क्योंकि कम कर्ज वाली कंपनियां आर्थिक मंदी के समय भी बेहतर प्रदर्शन करती हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Q4 नतीजे मिले-जुले लेकिन स्थिर प्रदर्शन
FY 25 वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू ₹432.55 करोड़ रहा, जो 13.15% की बढ़त को दिखाता है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹90.94 करोड़ रहा और नेट प्रॉफिट ₹71.06 करोड़ तक पहुंचा. हालांकि ऑपरेटिंग मार्जिन 21.02% रहा, जो साल-दर-साल 4.99% घटा है. फिर भी कंपनी का मार्जिन स्तर इंडस्ट्री एवरेज से ऊपर बना हुआ है.