Last Updated on July 21, 2025 21:46, PM by Pawan
PNB Housing Q1 Results: BSE 500 में शामिल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी PNB हाउसिंग फाइनेंस ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दिए हैं. मुनाफे के मोर्चे में जहां कंपनी को झटका लगा है. वहीं, ब्याज से होने वाली कमाई और कुल इनकम में बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा कंपनी के एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर सुधार देखा गया है. ग्रॉस एनपीए में जहां गिरावट आई है. वहीं, नेट एनपीए अच्छे स्तर पर है. सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर हल्की तेजी के साथ बंद हुआ है.
6.2 फीसदी गिरा नेट प्रॉफिट, NII 16% बढ़ी
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6.2 फीसदी गिरकर 531.73 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 531.73 करोड़ रुपए था. वहीं, कंपनी की ब्याज से होने वाली इनकम (NII) 16% बढ़कर 733.57 करोड़ रुपए हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 631.25 करोड़ रुपए थी. पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की कुल आय 13.6% बढ़कर 2070.61 करोड़ रुपए है, जो पिछले वित्त वर्ष 1822.01 करोड़ रुपए थी.
ग्रॉस एनपीए में आई गिरावट, 57 करोड़ रुपए की रिकवरी
30 जून 2025 को खत्म हुई तिमाही में PNB हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की ग्रॉस एनपीए घटकर 1.06% रह गया, जो 30 जून 2024 को 1.35 फीसदी था. कंपनी का नेट एनपीए भी 0.69 फीसदी के स्तर पर है. इसके अलावा कंपनी के कॉर्पोरेट लोन बुक में कोई भी बैड लोन नहीं है. इसके अलावा कंपनी राइट ऑफ किए गए अकाउंट्स में से भी 57 करोड़ रुपए की रिकवरी कर ली है. जून तिमाही में कंपनी का रिटेल लोन एसेट साला आधार पर 18 फीसदी से बढ़कर 76923 करोड़ रुपए हो गया.
सालभर में दिया 37 फीसदी रिटर्न
सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 0.35% या 3.80 अंकों की तेजी के साथ 1,086 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 0.35% या 3.80 अंकों की तेजी के साथ 1,086 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,202.20 रुपए और 52 वीक लो 741.25 रुपए है. पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर इस साल अब तक 19.59% तक चढ़ चुका है. वहीं, पिछले 6 महीने में 20.87% और सालभर में 37.14% रिटर्न दिया है.