Last Updated on July 21, 2025 19:25, PM by Pawan
BEML Stock Split: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी बीईएमएल लिमिटेड (BEML Ltd) ने अपने शेयरों को दो टुकड़ों में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट करने का फैसला किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ने 1:2 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट करने की मंजूरी दे दी है। 1:2 के अनुपात का मतलब यह है कि कंपनी अपने प्रत्येक एक शेयर को दो भागों विभाजित करेगी। कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ने हर 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में बांटने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक BEML ने इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।
शेयरधारकों के लिए क्या है इसका मतलब?
अगर किसी शेयरधारक के पास BEML के 10 शेयर हैं, जिनकी कीमत 100 रुपये प्रति शेयर है, तो स्टॉक स्प्लिट के बाद उसके पास कंपनी के 20 शेयर होंगे। लेकिन शेयरों की वैल्यू घटकर 50 रुपये पर आ जाएगी। हालांकि, उसके निवेश की कुल वैल्यू 1,000 रुपये ही बनी रहेगी और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।
दोपहर 3 बजे के करीब, BEML के शेयर 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 4,371.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक साल में इस शेयर में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि पिछले 5 सालों में इसने अपने निवेशकों को 550% से अधिक का शानदार रिटर्न दिया है।
BEML के मार्च तिमाही के नतीजे
BEML का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 11.97 फीसदी बढ़कर 287.55 करोड़ रुपये रहा,जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 256.80 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 9.18 फीसदी बढकर 1,652.53 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 1,513.65 करोड़ रुपये रहा था।
BEML के बारे में
BEML लिमिटेड को पहले भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता है। यह भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी है। इसकी स्थापना मई 1964 में हुई थी और मुख्यालय बेंगलुरु में है। यह कंपनी भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर और डिफेंस सेक्टर में अहम भूमिका निभाती है। BSML मुख्य रूप से तीन सेगमेंट में कारोबार करती है- डिफेंस एंड एयरोस्पेस, माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन, और रेल एंड मेट्रो। कंपनी डोजर, डंपर, खुदाई मशीनें, ग्राउंड सपोर्ट उपकरण, रेल कोच और मेट्रो कार बनाती है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।