Markets

Laxmi Dental के 2 करोड़ शेयर हुए ट्रेडिंग के लिए ‘फ्री’, 4% उछलकर ₹500 के पार पहुंचा भाव

Laxmi Dental के 2 करोड़ शेयर हुए ट्रेडिंग के लिए ‘फ्री’, 4% उछलकर ₹500 के पार पहुंचा भाव

Last Updated on July 21, 2025 13:50, PM by Pawan

Laxmi Dental Shares: लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड के शेयरों में आज 21 जुलाई को शानदार तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 4% बढ़कर 502.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब कंपनी के कुछ प्री-आईपीओ निवेशकों के लिए 6 महीने की लॉक-इन अवधि आज से समाप्त हो गई है।

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लॉक-इन अवधि समाप्त होने के बाद कंपनी के लगभग 2.06 करोड़ अतिरिक्त शेयर अब शेयर बाजार में ट्रेडिंग यानी बेचने-खरीदने के लिए योग्य हो गए हैं। यह कंपनी की कुल इक्विटी का करीब 37% हिस्सा है। हालांकि ये शेयर अब बेचे जा सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सभी शेयर तुरंत बाजार में आएंगे। अंतिम फैसला शेयरधारकों के विवेक पर निर्भर करता है।

प्रमोटरों और निवेशकों की स्थिति

मार्च 2025 तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 41.7% है। वहीं बाकी हिस्सेदारी संस्थागत और रिटेल निवेशकों के पास है। म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी कंपनी में 11.89% है, जिनमें HSBC MF, HDFC MF और Invesco MF जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

ब्रोकरेज का भरोसा और शेयर में रैली

पिछले कुछ हफ्तों के दौरान निवेशकों का इस स्टॉक को लेकर सेंटीमेंट पॉजिटिव रहा है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने हाल ही में लक्ष्मी डेंटल के शेयर को ‘बाय’ रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। ब्रोकरेज ने अपने बेस केस में स्टॉक के लिए 26% तक की बढ़त की संभावना जताई है, जबकि बुल केस में इसका टारगेट प्राइस 750 रुपये रखा गया है, जो मौजूदा कीमत से 75% तक ऊपर जा सकता है।

मोतीलाल ओसवाल की इस रिपोर्ट के बाद बीते सप्ताह इस शेयर में करीब 12% की तेजी आई, जिससे इसका भाव अब इसके 428 रुपये के IPO इश्यू प्राइस को पार कर गया है।

ट्रेडिंग अपडेट

सुबह करीब 9:20 बजे, NSE पर लक्ष्मी डेंटल के शेयर 498.3 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जो कि पिछले बंद भाव से 3.3% अधिक है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 17% से अधिक की तेजी आ चुकी है।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top