Markets

Rare Earth Stocks: शेयर बाजार में ‘रेयर अर्थ’ थीम ने पकड़ी रफ्तार, GMDC और NLC इंडिया ने लगाई 6% तक छलांग

Rare Earth Stocks: शेयर बाजार में ‘रेयर अर्थ’ थीम ने पकड़ी रफ्तार, GMDC और NLC इंडिया ने लगाई 6% तक छलांग

Last Updated on July 22, 2025 15:49, PM by

Rare Earth Stocks: रेयर अर्थ से जुड़ी सरकारी कंपनियों के शेयरों में आज 22 जुलाई को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GMDC) और एनएलसी इंडिया (NLC India) के शेयरों में क्रमशः 6% और 5% तक की उछाल दर्ज की गई। यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब सरकार का देश में ही रेयर अर्थ के उत्पादन पर फोकस बढ़ा है। चीन से आए हालिया आंकड़ों से पता चलता है कि चीन ने जून महीने के दौरान रेयर अर्थ मैग्नेट्स का दोगुना निर्यात किया है। मईं में जहां चीन ने 1,238 टन रेयर अर्थ मैग्नेट्स का निर्यात किया था, वहीं जून में यह आंकड़ा बढ़कर 3,188 टन तक पहुंच गया।

हालांकि इससे पहले चीन ने इस रेयर अर्थ मैग्नेट्स की सप्लाई को रोकने का संकेत दिया था, जिसके चलते इलेक्ट्रिक व्हीकल समेत कई इंडस्ट्री की कई कंपनियों ने अपने उत्पादन के ठप होने की आशंका जताई थी। चीन की इस चेतावनी के बाद भारत ने अब रेयर अर्थ मैग्नेट्स के आयात के लिए चीन पर अपनी निर्भरता को कम करने की दिशा में फोकस बढ़ाया है।

वहीं दूसरी ओर, NLC इंडिया के शेयरों में भी 5 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी गई और इसका भाव 242 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद इस शेयर में यह उछाल आया है। हालांकि इस उछाल के पीछे एक और बड़ी वजह, कंपनी कंपनी की रिन्यूएबल एनर्जी शाखा NIRL को लिस्ट कराने की योजना भी बताई जा रही हैं।

NLC इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रसन्ना कुमार मोटुपल्ली ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कंपनी 4,000 करोड़ रुपये जुटाने के उद्देश्य से IPO लाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा, “हम सितंबर 2025 तक NIRL की रिन्यूएबल एसेट्स को मजबूत करेंगे और मार्च 2026 तक कानूनी और फाइनेंशियल ड्यू डिलिजेंस पूरा कर लेंगे। फिर 2026-27 की पहली तिमाही में हम SEBI के पास DRHP दाखिल करेंगे।”

इससे पहले मई में NLC इंडिया ने Indian Rare Earths Limited (IREL) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर भी हस्ताक्षर किया था, जिसके तहत दोनों कंपनियां क्रिटिकल मिनरल्स के क्षेत्र में सहयोग करेंगी। कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 सालों में 400% से अधिक की बढ़त दर्ज की है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top