Markets

Goldman ने 21% घटाया टारगेट प्राइस, Trent के शेयर धड़ाम, 2% से अधिक आई गिरावट

Goldman ने 21% घटाया टारगेट प्राइस, Trent के शेयर धड़ाम, 2% से अधिक आई गिरावट

Trent Share Price: टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने इसकी रेटिंग में कटौती कर दी और टारगेट प्राइस 21% घटा दिया तो शेयर धड़ाम हो गए। निवेशकों की धड़ाधड़ बिकवाली के चलते 2% से अधिक टूट गए। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए। फिलहाल बीएसई पर यह 2.38% की गिरावट के साथ ₹5236.00 पर है। इंट्रा-डे में यह 2.43% टूटकर ₹5233.05 तक आ गया था। इसे कवर करने वाले 25 एनालिस्ट्स में से 17 ने खरीदारी की रेटिंग दी है तो 5 ने होल्ड रेटिंग और 3 ने सेल रेटिंग दी है।

क्या है टारगेट प्राइस?

गोल्डमैन सैक्स ने ट्रेंट की रेटिंग को खरीदारी से घटाकर न्यूट्रल कर दी है। इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस भी घटा दिया है। ट्रेंट का टारगेट प्राइस अब ₹5,500 है जोकि पहले ₹6,970 पर था। हालांकि अभी के लिए गोल्डमैन का अनुमान है कि इसके शेयर एक रेंज में ही ऊपर-नीचे होते रहेंगे यानी रेंजबाउंड रहेंगे।

Goldman ने क्यों घटाई Trent की रेटिंग?

ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन ने कैनिबलाइजेशन के उम्मीद से अधिक असर के चलते वित्त वर्ष 2025 में इसके सेल्स अनुमान में 5%-9% और ईपीएस के अनुमान में 8%-13% की कटौती कर दी है। समान प्रकार के प्रोडक्ट लाने पर किसी प्रोडक्ट्स की बिक्री में गिरावट कैनिबलाइजेशन है। पहले गोल्डमैन का अनुमान था कि वित्त वर्ष 2035 तक ट्रेंट के जूडियो (Zudio) की देश को ओवरऑल एपेरल मार्केट में 5% हिस्सेदारी होगी। पिछले वित्त वर्ष 2025 के आखिरी में जूडियो की इस मार्केट में 1.5% हिस्सेदारी थी। अब बात करें तो जूडियो की रफ्तार एपेरल मार्केट की तुलना में अधिक तेज बनी हुई है लेकिन मार्केट में दबदबा उम्मीद से कम ही रहने के आसार हैं। वित्त वर्ष 2025 में जूडियो की सेल्स 60% की रफ्तार से बढ़ी।

ट्रेंट ने एजीएम में भी संकेत दिया था कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी की ग्रोथ लगभग 20% के आसपास रहने की उम्मीद है। यह आंकड़ा कंपनी के पिछले पांच वर्षों के सालाना 35% की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से काफी कम है। खास बात ये है कि ट्रेंट ने इससे पहले एक एनालिस्ट मीट में कहा था कि उसके लिए 25% सीएजीआर के रेवेन्यू ग्रोथ को लंबे समय तक बनाए रखना संभव है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

ट्रेंट के शेयर पिछले साल 14 अक्टूबर 2024 को ₹8345.85 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह छह महीने से भी कम समय में यह 46.18% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹4491.75 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top