Uncategorized

Stocks to Buy: आज MRPL और JM Financial समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत

Stocks to Buy: आज MRPL और JM Financial समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत

Last Updated on July 24, 2025 7:26, AM by

Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बुधवार को तेजी देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 539.83 अंक चढ़कर 82,726.64 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 159 अंक बढ़कर 25,219.90 अंक पर बंद हुआ था।

नई दिल्‍ली: एशियाई बाजारों में मजबूत रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी आई थी। बीएसई सेंसेक्स 540 अंक चढ़ गया था। वहीं, एनएसई निफ्टी 25,200 अंक के पार पहुंचा था। जापान और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते के बाद एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच बैंक और पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली से बाजार चढ़ा था। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 539.83 अंक यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 82,726.64 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 599.62 अंक तक ऊपर चला गया था। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 159 अंक यानी 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 25,219.90 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 37 फायदे में जबकि 13 नुकसान में रहे थे।सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा मोटर्स में सबसे ज्‍यादा 2.51 फीसदी की तेजी आई थी। इसके अलावा भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, मारुति, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से लाभ में रही थीं। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक कारोबार के दौरान अपने 52-सप्ताह के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए थे। बाद में इन बैंकों के शेयर एक फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे। पांच दिन की गिरावट के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज में हुई लिवाली से भी तेजी को समर्थन मिला था। आरआईएल के शेयर में 0.83 फीसदी की तेजी आई थी। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटीसी शामिल थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें MRPL, Ola Electric Mobility, Elgi Equipments, CreditAccess Grameen, JM Financial, Godrej Agrovet और Olectra Greentech हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Macrotech Developers, Century Texttiles, Triveni Turbine, Mastek Ltd, Colgate-Palmolive, Zee Entertainment और Honasa Consumer के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top