Markets

Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Last Updated on July 24, 2025 8:34, AM by

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है तो मार्केट में तेज हलचल दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले बुधवार 23 जुलाई को सेंसेक्स (Sensex) 539.83 प्वाइंट्स यानी 0.66% के उछाल के साथ 82,726.64 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 159.00 प्वाइंट्स यानी 0.63% की बढ़त के साथ 25,219.90 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे और कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, केनरा बैंक, एसीसी, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, कोरोमंडल इंटरनेशनल, साइएंट, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, इंडियन बैंक, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, एम्फैसिस, आरईसी, तानला प्लेटफॉर्म्स, ट्राइडेंट, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

Oracle Financial Services Software Q1 (Consolidated YoY)

जून तिमाही में सालाना आधार पर ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 4.1% बढ़कर ₹641.9 करोड़ और रेवेन्यू 6.4% उछलकर ₹1,852.2 करोड़ पर पहुंच गया।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी नजरें

इंपीरियल ब्लू बिजनेस को खरीदने के लिए तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने Pernod Ricard India के साथ एक डेफिनिटिव एग्रीमेंट किया है। यह लेन-देन स्लंप सेल के रूप में होगा और ₹4150 करोड़ में।

बल्क डील्स

इन्वेस्को डेवलपिंग मार्केट्स फंड ने लोढ़ा डेवलपर्स में 0.95% हिस्सेदारी प्रति शेयर ₹1,384.93 रुपये के भाव पर ₹1,319.2 करोड़ में बेच दी।

आज हीरो मोटोकॉर्प, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, रेडिको खेतान, सैंको ट्रांस, टीसीपीएल पैकेजिंग, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी, 20 माइक्रोन्स, बिरलानु, ब्लिस जीवीएस फार्मा, फिएम इंडस्ट्रीज, हत्सुन एग्रो प्रोडक्ट, आईवीपी, पौषक, प्रिवि स्पेशियलिटी केमिकल्स के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसके अलावा आईआरबी इनविट फंड और प्रॉपर्टी शेयर इंवेस्टमेंट फंड-प्रॉपशेयर प्लेटिना के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन तो स्पंदन स्फूर्ति फाइनेंशियल के राइट्स की भी एक्स-डेट है।

बंधन बैंक, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) और आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top