Uncategorized

आज रुलाया पर बाजार खुलते ही इस Railway Stock पर एक्शन तय, BEL से मिला बड़ा ऑर्डर, भाव 52-वीक हाई से 30% सस्ता | Zee Business

आज रुलाया पर बाजार खुलते ही इस Railway Stock पर एक्शन तय, BEL से मिला बड़ा ऑर्डर, भाव 52-वीक हाई से 30% सस्ता | Zee Business

Last Updated on July 25, 2025 22:00, PM by Pawan

 

Rites Order: BSE 500 में शामिल नवरत्न रेलवे पीएसयू राइट्स लिमिटेड पर बाजार बंद होने क बाद बड़ा अपडेट आया है. नवरत्न डिफेंस पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक इस ऑर्डर का अनुमानित मूल्य बिना जीएसटी 177.25 करोड़ रुपए है. इससे पहले कंपनी ने सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट लिमिटेड  के साथ एक समढौता किया है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान राइट्स लिमिटेड का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

मास मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी का करेगी निर्माण

राइट्स लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक BEL से मिले इस ऑर्डर के तहत नवरत्न रेलवे पीएसयू आंध्र प्रदेश के पालसमुद्रम में एक मास मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी के निर्माण करेगी. यह ऑर्डर डिजाइन, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) सर्विस और कंस्ट्रक्शन से जुड़ा हुआ है. इस प्रोजेक्ट को ऑर्डर मिलने की तारीख से अगले 24 महीने यानी दो साल के अंदर पूरा करना होगा. यह ऑर्डर घरेलू यूनिट से मिला है और यह किसी भी तरह से रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन के तहत नहीं आता है.

कोल इंडिया की सब्सिडियरी से मिलाया हाथ

राइट्स लिमिटेड ने इससे पहले 23 जुलाई को अपनी रेगुलेटरी पाइलिंग में बताया था कि राइट्स लिमिटेड ने कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (CMPDI) के साथ एक MOU पर साइन किया है. एमओयू का मकसद भारत और इंटरनेशनल स्तर पर खनन, रिन्यूएबल एनर्जी और संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में मिलकर काम करने के लिए नए अवसरों की तलाश करना है. आपको बता दें कि राइट्स को एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका सहित 55 से ज्यादा देशों में प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक पूरा करने का अनुभव है.

लाल निशान पर बंद हुआ शेयर  

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र के दौरान राइट्स लिमिटेड का शेयर BSE पर 3.29% या 9 अंकों की भारी गिरावट के साथ 264.60 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर ये रेलवे स्टॉक 3.27% फीसदी या 8.95 अंक टूटकर 264.70 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 385.50 रुपए और 52 वीक लो 192.40 रुपए है. इस साल अब तक ये रेलवे स्टॉक 10.33% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले 6 महीने में 3.97% का रिटर्न दिया है. सालभर में राइट्स का शेयर 21.59% तक टूट चुका है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top