Markets

NTPC Green Energy Q1 Results: सरकारी कंपनी का मुनाफा 59% बढ़ा, फोकस में रहेगा स्टॉक

NTPC Green Energy Q1 Results: सरकारी कंपनी का मुनाफा 59% बढ़ा, फोकस में रहेगा स्टॉक

Last Updated on July 28, 2025 21:43, PM by Pawan

NTPC Green Energy Q1 Results: सरकारी बिजली कंपनी NTPC की रिन्यूएबल एनर्जी यूनिट NTPC Green Energy Ltd (NGEL) ने अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY26) में शानदार नतीजे दिए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 59% बढ़कर ₹220 करोड़ पहुंच गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹138 करोड़ था।

कंपनी का रेवेन्यू 17.6% बढ़कर ₹680 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹578 करोड़ थी। यह बढ़त बेहतर क्षमता उपयोग और नए रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स के शुरू होने से आई है।

EBITDA में भी मजबूती, मार्जिन स्थिर

NTPC ग्रीन एनर्जी का EBITDA 17.8% बढ़कर ₹603 करोड़ रहा। एक साल पहले यह ₹512 करोड़ था। खर्च बढ़ने के बावजूद कंपनी ने मुनाफे की स्थिरता बनाए रखी और EBITDA मार्जिन 88.6% पर बना रहा।

बिजली उत्पादन में 26% की बढ़ोतरी

इस तिमाही में NTPC Green ने 260 मेगावॉट नई सौर क्षमता जोड़ी। इससे कंपनी की कुल चालू क्षमता 3.4 गीगावॉट हो गई है। इसके अलावा, 7.4 गीगावॉट प्रोजेक्ट्स निर्माणाधीन हैं।

कुल रिन्यूएबल बिजली उत्पादन 26% बढ़कर 2,010 मिलियन यूनिट (MU) रहा। इसका मुख्य कारण सोलर प्लांट्स की बेहतर परफॉर्मेंस और मौसम का अनुकूल रहना है।

लंबी अवधि के बिजली समझौते पक्के

NTPC Green ने बताया कि उसने 30 जून 2025 तक अपनी 96% से ज्यादा चालू क्षमता को लंबी अवधि के बिजली खरीद समझौतों (PPAs) से जोड़ दिया है। इससे कंपनी को स्थिर नकदी प्रवाह (cash flow) मिलता रहेगा और भविष्य में भी कमाई का भरोसा बना रहेगा।

NGEL ने यह भी कहा कि वह प्रोजेक्ट्स को तेजी से लागू करने और लंबी अवधि के समझौते हासिल करने पर लगातार काम कर रही है।

NTPC Green के शेयरों का हाल

NTPC Green के शेयर सोमवार, 28 जुलाई को शेयर 1.4% बढ़कर ₹107.29 पर बंद हुए। हालांकि, इस साल यानी 2025 में अब तक स्टॉक करीब 16% नीचे आ चुका है। वहीं, बीते 1 साल में स्टॉक 11.80% गिरा है। NTPC Green का मार्केट कैप 90.31 हजार करोड़ रुपये है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top