Uncategorized

Waaree Energies Q1 Results: मुनाफे में जबरदस्त उछाल, 14 गुना बढ़ा नेट प्रॉफिट, मंगलवार को एक्शन में दिख सकता है शेयर | Zee Business

Waaree Energies Q1 Results: मुनाफे में जबरदस्त उछाल, 14 गुना बढ़ा नेट प्रॉफिट, मंगलवार को एक्शन में दिख सकता है शेयर | Zee Business

Last Updated on July 28, 2025 21:45, PM by Pawan

 

Waaree Energies ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट 167 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 12 करोड़ रुपए की तुलना में लगभग 14 गुना ज्यादा है. यह उछाल कंपनी के मजबूत ऑर्डर बुक, बढ़ती मांग और एफिशिएंट ऑपरेशंस का नतीजा है.

रेवेन्यू में 58% की सालाना ग्रोथ

कंपनी की कुल आय (Revenue from operations) जून तिमाही में 2,470 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 58% ज्यादा है. यह ग्रोथ मुख्य रूप से घरेलू सोलर मॉड्यूल और सोलर सेल्स की मजबूत बिक्री की वजह से आई है. कंपनी ने बताया कि मॉड्यूल की डिमांड में तेजी आने से टॉपलाइन में सुधार हुआ है.

EBITDA मार्जिन 18.8% तक पहुंचा

Waaree Energies ने इस तिमाही में EBITDA के तौर पर 464 करोड़ रुपए का ऑपरेटिंग मुनाफा कमाया है. EBITDA मार्जिन 18.8% रहा, जो कि पिछले कुछ तिमाहियों की तुलना में बेहतर है. कंपनी ने इसका श्रेय बेहतर लागत नियंत्रण, मैन्युफैक्चरिंग एफिशिएंसी और बड़े ऑर्डर्स को दिया है.

ऑर्डर बुक 5.9 गीगावॉट पर पहुंची

कंपनी के पास जून 2025 के अंत तक 5.9 गीगावॉट की ऑर्डर बुक है, जिसकी अनुमानित वैल्यू 5,800 करोड़ रुपए है. ये ऑर्डर्स मुख्य रूप से सोलर मॉड्यूल सप्लाई के हैं, जिन्हें आने वाले महीनों में डिलीवर किया जाना है. इससे कंपनी को आने वाली तिमाहियों में रेवेन्यू स्ट्रीम बनाए रखने में मदद मिलेगी.

मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़कर हुई 12 गीगावॉट

Waaree Energies ने बताया कि उसने जून 2025 तक सोलर मॉड्यूल और सेल्स की प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाकर 12 गीगावॉट कर लिया है. कंपनी की योजना है कि 2025 के अंत तक इसे और बढ़ाया जाए. इससे Waaree को घरेलू और इंटरनेशनल बाजार में बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी.

इंटरनेशनल कारोबार में भी बढ़त

कंपनी ने इंटरनेशनल मार्केट्स से भी मजबूत ऑर्डर्स मिलने की जानकारी दी है. खासकर अमेरिका और यूरोप जैसे बाजारों में सोलर प्रोडक्ट्स की मांग में तेजी आई है, जिसका फायदा Waaree को मिल रहा है. कंपनी ने बताया कि उसने कई देशों में डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को मजबूत किया है.

कैसा रहा शेयर का हाल

Waaree Energies ने अपने जून के तिमाही नतीजे बाजार बंद होने के बाद जारी किए हैं. सोमवार को Waaree Energies के शेयर लगभग 3 फीसदी की गिरावट के साथ 3097 रुपए पर बंद हुए  हैं. हालांकि, कंपनी के शानदार तिमाही नतीजों को देखते हुए, ये कहा जा सकता है कि कल स्टॉक में हलचल देखने को मिल सकती है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये stock market news की के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top