Last Updated on July 30, 2025 16:10, PM by Pawan
Power Grid Q1 Results: सरकारी कंपनी पावर ग्रिड लिमिटेड (Power Grid Ltd) के शेयर 30 जुलाई, बुधवार को जून तिमाही के नतीजों के बाद 2% तक गिर गए। क्योंकि कंपनी के परिणाम स्ट्रीट उम्मीदों से कमजोर रहे।
मुनाफा और रेवेन्यू का हाल
जून तिमाही में पावर ग्रिड का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7.1% बढ़कर 3,653 करोड़ रुपये रहा। CNBC-TV18 के पोल में 3,784 करोड़ रुपये का अनुमान था।
इस दौरान रेवेन्यू 1.4% घटकर 9,928 करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह ज्यादा था और अनुमान 11,147 करोड़ रुपये का था।
EBITDA और मार्जिन पर दबाव
पावर ग्रिड का जून तिमाही में EBITDA 7.2% घटकर 8,117 करोड़ रुपये रहा। बाजार में इसके 9,605 करोड़ रुपये का अनुमान था। EBITDA मार्जिन घटकर 81.76% रह गया। पिछले साल यह 86.85% था। अनुमान 86.2% का था।
सेगमेंट के हिसाब से प्रदर्शन
पावर ग्रिड का ट्रांसमिशन बिजनेस से रेवेन्यू लगभग स्थिर रहा और 10,695 करोड़ रुपये रहा। कंसल्टेंसी रेवेन्यू 184.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 405.9 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, टेलीकॉम बिजनेस का रेवेन्यू सालाना आधार पर 18% बढ़कर 289.5 करोड़ रुपये रहा।
Power Grid के शेयर का हाल
तिमाही नतीजों के बाद Power Grid का शेयर 2% तक गिर गया था। हालांकि, आखिर में इसमें थोड़ी रिकवरी दिखी। स्टॉक 1.01% की गिरावट के साथ 290.15 रुपये पर बंद हुआ। 2025 में अब तक इस स्टॉक में 6.52% की गिरावट आ चुकी है। वहीं, बीते 1 साल की बात करें, तो पावर ग्रिड का शेयर 17.05% नीचे आया है।
Power Grid का बिजनेस क्या है?
Power Grid Corporation of India Ltd. (PGCIL) भारत सरकार की एक महारत्न कंपनी है। यह मुख्य रूप से बिजली के ट्रांसमिशन के काम में लगी है। इसके अलावा कंपनी कंसल्टेंसी, टेलीकॉम (ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क), और स्मार्ट ग्रिड सॉल्यूशन्स जैसे बिजनेस में भी सक्रिय है।
इसका बिजनेस देशभर में हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन नेटवर्क बनाना, ऑपरेट करना और मेंटेन करना है, ताकि बिजली का उत्पादन करने वाली कंपनियों से बिजली को राज्यों और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों तक सही तरीके से पहुंचाया जा सके।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।