Last Updated on July 30, 2025 7:29, AM by
Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते मंगलवार को तेजी देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़कर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 446.93 अंक चढ़कर 81,337.95 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 140.20 अंक की तेजी साथ 24,821.10 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Apar Industries, Netweb Technologies, Affle (India), Welspun Corp, Tata Chemicals, PNC Infratech और Birlasoft हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Zen Technologies, Home First Finance, SBFC Finance, Sapphire Foods, Indian Energy Exchange, Signatureglobal India और Sundaram Finance के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है