Uncategorized

Stocks to Buy: आज PNC Infratech और Birlasoft समेत इन शेयरों से होगा मुनाफा, क्‍या लगाएंगे दांव?

Stocks to Buy: आज PNC Infratech और Birlasoft समेत इन शेयरों से होगा मुनाफा, क्‍या लगाएंगे दांव?

Last Updated on July 30, 2025 7:29, AM by

Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते मंगलवार को तेजी देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़कर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 446.93 अंक चढ़कर 81,337.95 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 140.20 अंक की तेजी साथ 24,821.10 अंक पर बंद हुआ था।

नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को तीन दिन की गिरावट से उबरने में सफल रहा था। रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी के दम पर यह चढ़ा था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 446.93 अंक यानी 0.55 फीसदी बढ़कर 81,337.95 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 538.86 अंक चढ़कर 81,429.88 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 140.20 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 24,821.10 अंक पर बंद हुआ था।सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्‍यादा 2.21 फीसदी की बढ़त देखी गई थी। इसके अलावा लार्सन एंड टुब्रो, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, मारुति, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक भी लाभ में रहे थे। हालांकि, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन और आईटीसी के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Apar Industries, Netweb Technologies, Affle (India), Welspun Corp, Tata Chemicals, PNC Infratech और Birlasoft हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Zen Technologies, Home First Finance, SBFC Finance, Sapphire Foods, Indian Energy Exchange, Signatureglobal India और Sundaram Finance के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top