Uncategorized

रॉयल एनफील्ड की ‘बुलेट’ रफ्तार, मुनाफा 1200 करोड़ के पार, बिक्री में 22% का जोरदार उछाल

रॉयल एनफील्ड की ‘बुलेट’ रफ्तार, मुनाफा 1200 करोड़ के पार, बिक्री में 22% का जोरदार उछाल

Last Updated on July 31, 2025 21:58, PM by Pawan

 

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बुलेट और क्लासिक जैसी दमदार बाइक्स बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors) ने गुरुवार, 31 जुलाई को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं.

कंपनी ने मुनाफे और कमाई, दोनों में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है, जिसका मुख्य कारण मोटरसाइकिलों की बंपर बिक्री रही. हालांकि, नतीजों से पहले आयशर मोटर्स का शेयर बीएसई पर 0.2% की मामूली गिरावट के साथ ₹5,470 पर बंद हुआ.

मुनाफे और कमाई में शानदार ग्रोथ

आयशर मोटर्स ने जून तिमाही (Q1FY26) में 1,205 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है. यह पिछले साल की समान अवधि में हुए 1,101 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 9% ज्यादा है.

कंपनी की ऑपरेशन से होने वाली आय भी 15% उछलकर 5,042 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 4,393 करोड़ रुपये थी. इससे पता चलता है कि कंपनी के प्रोडक्ट्स की बाजार में मजबूत मांग बनी हुई है.

रॉयल एनफील्ड की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार

नतीजों की सबसे बड़ी हाईलाइट रॉयल एनफील्ड की बिक्री रही. जून के महीने में मोटरसाइकिल की बिक्री में 22% का जोरदार उछाल आया और कुल 89,540 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल जून में यह आंकड़ा 73,141 यूनिट्स था.

कंपनी के सबसे पॉपुलर सेगमेंट यानी 350cc तक के इंजन वाली बाइक्स की बिक्री 25% बढ़कर 76,680 यूनिट्स पर पहुंच गई. वहीं, 350cc से ज्यादा क्षमता वाली प्रीमियम बाइक्स की बिक्री में भी 10% की अच्छी बढ़त देखी गई और यह 12,860 यूनिट्स रही.

कहां रह गई थोड़ी कमी?

शानदार नतीजों के बीच कुछ आंकड़े ऐसे भी हैं जिन पर नजर रखने की जरूरत है. जैसे, कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 26.52% से घटकर 23.86% रह गया. आसान भाषा में इसका मतलब है कि कमाई तो बढ़ी है, लेकिन प्रति यूनिट मुनाफे पर थोड़ा दबाव दिखा है. वहीं, कंपनी के कमर्शियल वाहन सेगमेंट (VECV) की बिक्री में मामूली 0.82% की गिरावट आई और जून में 7,363 यूनिट्स की बिक्री हुई.

कंपनी ने यह भी बताया कि तिमाही के दौरान अपने कर्मचारियों को ESOP के तहत शेयर भी जारी किए हैं. कुल मिलाकर, रॉयल एनफील्ड की धुआंधार बिक्री ने कंपनी के नतीजों को मजबूती दी है, हालांकि मार्जिन पर थोड़ा दबाव भविष्य के लिए एक ध्यान देने वाला फैक्टर है.

Eicher Motors Q1 नतीजों पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

सवाल 1: आयशर मोटर्स के तिमाही नतीजों की सबसे बड़ी खासियत क्या रही?

जवाब: नतीजों की सबसे बड़ी खासियत रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों की बिक्री में 22% का जोरदार उछाल रहा, जिसने कंपनी के मुनाफे और आय को बढ़ाने में सबसे अहम भूमिका निभाई.

सवाल 2: कंपनी ने जून तिमाही में कितना मुनाफा कमाया है?

जवाब: आयशर मोटर्स ने जून 2025 को समाप्त तिमाही में 1,205 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है, जो पिछले साल से 9% ज्यादा है.

सवाल 3: क्या नतीजों में कोई चिंता की बात भी है?

जवाब: हां, दो बातों पर ध्यान देने की जरूरत है. पहला, कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन घटा है, जिसका मतलब है कि मुनाफा कमाने की क्षमता पर थोड़ा दबाव है. दूसरा, कमर्शियल वाहनों की बिक्री में मामूली गिरावट आई है.

सवाल 4: रॉयल एनफील्ड के किस सेगमेंट की बाइक सबसे ज्यादा बिकीं?

जवाब: 350cc तक के इंजन कैपेसिटी वाली बाइक्स (जैसे क्लासिक, बुलेट, हंटर) की बिक्री सबसे ज्यादा रही, जिसमें 25% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

सवाल 5: नतीजों से पहले आयशर मोटर्स के शेयर का क्या हाल था?

जवाब: नतीजे आने से ठीक पहले, आयशर मोटर्स का शेयर बीएसई पर 0.2% की मामूली गिरावट के साथ ₹5,470 पर बंद हुआ था.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top