Markets

Buzzing Stocks : जियो फाइनेंशियल करीब 3% भागा, प्रोमोटर हिस्सेदारी बढ़ने और मजबूत नतीजों से आया जोश

Buzzing Stocks : जियो फाइनेंशियल करीब 3% भागा, प्रोमोटर हिस्सेदारी बढ़ने और मजबूत नतीजों से आया जोश

Last Updated on July 31, 2025 14:58, PM by

Jio Financial share price : बाजार का फोकस आज जियो फाइनेंशियल के शेयरों पर है। आज इस शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी है। क्यों दौड़ रहा है शेयर इस पर नजर डालें तो जियो फाइनेंशियल को अपने बोर्ड से वारंट्स के जरिए 15,825 करोड़ रुपए तक जुटाने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी 316.5 रुपए प्रति वारंट की दर से 50 करोड़ वारंट्स जारी करेगी। इस इश्यू में प्रोमोटर फैमिली करीब 16000 करोड़ रुपए निवेश करेगी। इश्यू के पूरा होने के बाद कंपनी में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 46 फीसदी से बढ़कर 51 फीसदी हो जाएगी। इस रकम का इस्तेमाल लेंडिंग, इंश्योरेंस और AMC कारोबार में किया जाएगा।

ये वारंट प्रोमोटर समूह के सदस्यों को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर दिए जाएंगे, जो शेयरधारकों की स्वीकृति और नियामक मंज़ूरी के अधीन होंगे। प्रत्येक वारंट को आवंटन तिथि से 18 महीनों के भीतर एक इक्विटी शेयर में बदला जा सकता है। इस अवधि तक कन्वर्ट न किए गए वारंट समाप्त हो जाएंगे और भुगतान की गई राशि जब्त कर ली जाएगी।

इस इश्यू में किन प्रोमोटर कंपनियों ने निवेश किया है इसकी बात करें तो इस इश्यू में प्रोमोटर कंपनी सिक्का पोर्ट्स को 25 करोड़ और जामनगर यूटिलिटिज को भी 25 करोड़ वारंट मिले हैं।

अच्छे रहे कंपनी के नतीजे

कंपनी के नतीजे भी मजबूत आए हैं। इससे भी इस शेयर में जोश है। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंपनी का नेट कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 3.8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 324.66 करोड़ रुपये पर रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 312.63 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस अवधि में कंपनी की कामकाजी आय पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 46.58 फीसदी बढ़कर 612.46 करोड़ रुपये पर रहा है। जून 2024 तिमाही में यह 417.82 करोड़ रुपये पर रहा था।

कैसी रही शेयर की चाल

फिलहाल ये शेयर 10.40 रुपए यानी 3.25 फीसदी की बढ़त के साथ 330 रुपए के ऊपर दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 331.70 रुपए है। 1 हफ्ते में ये शेयर 4.41 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 0.21 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। 3 महीने में ये शेयर 26.80 फीसदी भागा है। 1 साल में इसने 0.50 फीसदी रिटर्न दिया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top