Last Updated on August 1, 2025 7:22, AM by Pawan
Flysbs Aviation IPO GMP: कल यानी 1 अगस्त से एसएमई सेगमेंट से एक आईपीओ खुलने जा रहा है। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ ने धूम मचाई हुई है। इसका भाव आसमान पर है।
क्या है ग्रे मार्केट में भाव?
ग्रे मार्केट में इस शेयर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। गुरुवार रात 9 बजे 225 रुपये के प्राइस पर इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 375 रुपये था। यानी इसमें 66.67% की तेजी आई हुई है। अगर यह आईपीओ इसी जीएमपी पर लिस्ट होता है तो निवेशकों को पहले ही दिन जबरदस्त मुनाफा हो सकता है।
क्या करती है कंपनी?
फ्लाईएसबीएस प्राइवेट जेट सर्विस देती है। इसकी शुरुआत 7 अगस्त 2020 को हुई थी। पहले इसका नाम FlySBS Aviation Private Limited था। कंपनी का हेड ऑफिस चेन्नई में है। यह कंपनी कई तरह की प्राइवेट जेट सर्विस देती है यानी प्राइवेट जेट किराए पर देती है। इनमें अल्ट्रा लग्जरी जेट, लार्ज लग्जरी जेट, सुपर लग्जरी जेट और हाई स्पीड जेट शामिल हैं। कंपनी के क्लाइंट की लिस्ट में बिजनेस लीडर्स और फिल्मी सितारों से लेकर कई नेता भी शामिल हैं।
कंपनी क्या करेगी रकम का?
इस इश्यू से जुटाई गई रकम में से 80.47 करोड़ रुपये का इस्तेमाल छह प्री-ओन्ड एयरक्राफ्ट को लॉन्ग टर्म ड्राई लीज पर लेने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा 7.28 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी कुछ बकाया लोन को चुकाने में करेगी। बाकी रकम जनरल कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए रखी जाएगी।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, stock market news के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।