Uncategorized

खुलने से पहले ही रॉकेट हुआ प्राइवेट जेट सर्विस देने वाली कंपनी का आईपीओ, ग्रे मार्केट में आसमान पर पहुंचा भाव

खुलने से पहले ही रॉकेट हुआ प्राइवेट जेट सर्विस देने वाली कंपनी का आईपीओ, ग्रे मार्केट में आसमान पर पहुंचा भाव

Last Updated on August 1, 2025 7:22, AM by Pawan

 

Flysbs Aviation IPO GMP: कल यानी 1 अगस्त से एसएमई सेगमेंट से एक आईपीओ खुलने जा रहा है। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ ने धूम मचाई हुई है। इसका भाव आसमान पर है।

ग्रे मार्केट में आईपीओ का जलवा
नई दिल्ली: गुरुवार को शेयर मार्केट में ट्रंप के टैरिफ का असर दिखाई दिया। शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुई। वहीं इस हफ्ते आईपीओ की भी बहार रही है। ट्रंप के टैरिफ का असर आईपीओ की लिस्टिंग पर दिखाई देगा या नहीं, यह तो वक्त बताएगा। लेकिन आईपीओ ग्रे मार्केट में छाए हुए हैं। कल यानी शुक्रवार को भी कई आईपीओ खुलेंगे। इन्हीं में एक आईपीओ फ्लाईएसबीएस एविएशन लिमिटेड (FlySBS Aviation Ltd) है। यह आईपीओ निवेश के लिए कल यानी 1 अगस्त को खुलेगा। एसएमई सेगमेंट का यह आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में तूफान मचा रहा है।इस आईपीओ का इश्यू साइज 102.53 करोड़ रुपये है। कंपनी 45.57 लाख शेयर जारी करेगी, जो पूरी तरह फ्रेश होंगे। यह आईपीओ 5 अगस्त को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 210 से 225 रुपये के बीच है। इसकी लिस्टिंग 7 अगस्त को हो सकती है। एक लॉट में 600 शेयर हैं। रिटेल निवेशक को कम से कम और अधिकतम दो लॉट बुक कराने होंगे। इसके लिए 2.70 लाख रुपये निवेश करने होंगे।

क्या है ग्रे मार्केट में भाव?

ग्रे मार्केट में इस शेयर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। गुरुवार रात 9 बजे 225 रुपये के प्राइस पर इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 375 रुपये था। यानी इसमें 66.67% की तेजी आई हुई है। अगर यह आईपीओ इसी जीएमपी पर लिस्ट होता है तो निवेशकों को पहले ही दिन जबरदस्त मुनाफा हो सकता है।

क्या करती है कंपनी?

फ्लाईएसबीएस प्राइवेट जेट सर्विस देती है। इसकी शुरुआत 7 अगस्त 2020 को हुई थी। पहले इसका नाम FlySBS Aviation Private Limited था। कंपनी का हेड ऑफिस चेन्नई में है। यह कंपनी कई तरह की प्राइवेट जेट सर्विस देती है यानी प्राइवेट जेट किराए पर देती है। इनमें अल्ट्रा लग्जरी जेट, लार्ज लग्जरी जेट, सुपर लग्जरी जेट और हाई स्पीड जेट शामिल हैं। कंपनी के क्लाइंट की लिस्ट में बिजनेस लीडर्स और फिल्मी सितारों से लेकर कई नेता भी शामिल हैं।

कंपनी क्या करेगी रकम का?

इस इश्यू से जुटाई गई रकम में से 80.47 करोड़ रुपये का इस्तेमाल छह प्री-ओन्ड एयरक्राफ्ट को लॉन्ग टर्म ड्राई लीज पर लेने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा 7.28 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी कुछ बकाया लोन को चुकाने में करेगी। बाकी रकम जनरल कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए रखी जाएगी।

डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, stock market news के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top