Uncategorized

JSW Cement IPO: 7 अगस्त को ओपनिंग, घट गया टोटल साइज; ₹1600 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी

JSW Cement IPO: 7 अगस्त को ओपनिंग, घट गया टोटल साइज; ₹1600 करोड़ के नए शेयर होंगे जारी

Last Updated on August 2, 2025 22:06, PM by Pawan

JSW Cement IPO: JSW समूह की एंटिटी JSW सीमेंट का पब्लिक इश्यू 7 अगस्त को खुलने जा रहा है। यह 3600 करोड़ रुपये का रहेगा। कंपनी ने इश्यू का साइज घटा दिया है। पहले यह 4000 करोड़ रुपये तक का रहने की बात कही गई थी। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास जमा किए गए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, एंकर निवेशक 6 अगस्त को बोली लगा सकेंगे। इश्यू की क्लोजिंग 11 अगस्त को होगी।

इसके बाद अलॉटमेंट 12 अगस्त को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 14 अगस्त को हो सकती है। IPO के लिए अभी प्राइस बैंड की घोषणा नहीं हुई है। कंपनी 1600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी, साथ ही कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 2000 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा।

OFS में कौन बेचेगा शेयर

OFS के तहत अपोलो मैनेजमेंट, अपनी सहयोगी एपी एशिया अपॉर्च्युनिस्टिक होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए 931.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी। सिनर्जी मेटल्स इनवेस्टमेंट्स होल्डिंग लिमिटेड 938.50 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 129.70 करोड़ रुपये के शेयरों को बिक्री के लिए रखेगी।

JSW Cement के प्रमोटर्स में सज्जन जिंदल, पार्थ जिंदल, संगीता जिंदल, आदर्श एडवाइजरी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और सज्जन जिंदल फैमिली ट्रस्ट शामिल हैं। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के​ लिए और 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। JSW सीमेंट के IPO के लिए जेएम फाइनेंशियल, बुक रनिंग लीड मैनेजर है। रजिस्ट्रार Kfin Technologies Limited है।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

IPO के ड्राफ्ट के अनुसार, JSW सीमेंट IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी नागौर, राजस्थान में एक नई इंटीग्रेटेड सीमेंट यूनिट लगाने, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। अक्टूबर 2023 में JSW ग्रुप से 13 साल बाद किसी कंपनी ​की लिस्टिंग हुई थी और वह थी जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर। JSW सीमेंट की मार्च 2024 तक स्थापित ग्राइंडिंग क्षमता 20.60 MMTPA (मिलियन मीट्रिक टन सालाना) और स्थापित क्लिंकर क्षमता 6.44 MMTPA थी। JSW सीमेंट के भारत में 7 प्लांट हैं।

JSW Cement की वित्तीय स्थिति

JSW Cement का वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 3% घटकर 5914.67 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 6114.60 करोड़ रुपये था। ​बीते वित्त वर्ष कंपनी 163.77 करोड़ रुपये के घाटे में रही, जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह 62 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। कंपनी पर वित्त वर्ष 2025 में 6166.55 करोड़ रुपये की उधारी थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top