Last Updated on August 3, 2025 22:27, PM by Pawan
PNB Share: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) चालू वित्त वर्ष के अंत तक 30 लाख करोड़ रुपये के कुल कारोबार के ऐतिहासिक आंकड़े को छूने के लिए पूरी तरह तैयार है. बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अशोक चंद्रा ने यह उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि देश के दूसरे सबसे बड़े लेंडर्स के पास इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सही रणनीति है.
Q1 में PNB का कुल कारोबार 11.6% बढ़ा
-
- चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के अंत में पीएनबी का कुल कारोबार 11.6% बढ़कर 27.19 लाख करोड़ रुपये हो गया.
-
- पीएनबी के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा का स्थान है, जिसका कुल कारोबार 30 जून 2025 तक 26.43 लाख करोड़ रुपये का था.
-
- इसके बाद 25.64 लाख करोड़ रुपये के कुल कारोबार के साथ केनरा बैंक है.
अगले साल मार्च तक क्या है लक्ष्य?
चंद्रा ने कहा, चालू वित्त वर्ष के लिए हमारा लक्ष्य 29.56 लाख करोड़ रुपये का है. हम अपने लक्ष्य से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और अगले साल मार्च तक 30 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकते हैं. हम इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि हम जो भी राजस्व अर्जित करने जा रहे हैं, उससे बैंक का लाभ बढ़ना चाहिए.
Q1 में कमाया अब तक का सबसे ज्यादा ऑपरेशनल प्रॉफिट
उन्होंने एक साक्षात्कार में जोर देकर कहा कि पीएनबी (PNB) ऑपरेशनल प्रॉफिट को लेकर बहुत सचेत है और पहली तिमाही में ही बैंक ने 7,081 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे ज्यादा ऑपरेशनल प्रॉफिट दर्ज किया है.
उन्होंने कहा, चाहे जमा राशि जुटाना हो या कॉरपोरेट लोन बुक हो, हर चीज से बैंक के मुनाफा में इजाफा होना चाहिए. यही कारण है कि अब थोक जमा राशि कम कर दी गई है और कॉरपोरेट जमा राशि में काफी कमी आई है.
FY26 में 9-10% डिपॉजिट ग्रोथ हासिल करना लक्ष्य
चंद्रा ने कहा कि बैंक का लक्ष्य वित्त वर्ष 2025-26 में न्यूनतम 11-12% क्रेडिट ग्रोथ और 9-10% डिपॉजिट ग्रोथ हासिल करना है. उन्होंने कहा कि बैंक इस बात का पूरा ध्यान रख रहा है कि जो भी लोन बुक तैयार हो, उसका ऑपरेशनल प्रॉफिट में अच्छा योगदान होना चाहिए.
15 दिनों में मंजूर होगा कॉरपोरेट लोन
चंद्रा ने कहा कि पीएनबी कॉरपोरेट लोन देने में बहुत आक्रामक है और उसने कॉरपोरेट उधारकर्ताओं को यह विश्वास दिलाया है कि 15 दिनों के भीतर फैसले लिए जाएंगे.
PNB Share Price History
पीएसयू बैंक स्टॉक शुक्रवार (1 अगस्त) को 2.13 फीसदी गिरकर 103.15 रुपये पर बंद हुआ है. स्टॉक का 52 वीक हाई 125.65 रुपये और लो 86.50 रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में यह 4.80 फीसदी, 2 हफ्ते में 9 फीसदी और एक महीने में 8.75 फीसदी तक करेक्ट हो चुका है. जबकि पिछले 3 महीने में यह 2.96 फीसदी और 6 महीने में 3.82 फीसदी चढ़ा है. वहीं, पिछले एक साल में शेयर में 16 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है.
| Duration | Absolute Change | Change % |
|---|---|---|
| 1 Week | -5.20 | -4.80% |
| 2 Weeks | -10.20 | -9.00% |
| 1 Month | -9.90 | -8.76% |
| 3 Months | 2.97 | 2.96% |
| 6 Months | 3.80 | 3.82% |
| YTD | 0.45 | 0.44% |
| 1 Year | -19.75 | -16.07% |
| 2 Years | 41.82 | 68.19% |
| 3 Years | 69.80 | 209.30% |
| 5 Years | 71.20 | 222.85% |
| 10 Years | -47.75 | -31.64% |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- FAQs
Q1. PNB का कुल कारोबार कितना हो सकता है?
Ans: बैंक चालू वित्त वर्ष के अंत तक 30 लाख करोड़ रुपये के कुल कारोबार के लक्ष्य को छू सकता है
Q2. Q1 में PNB का प्रदर्शन कैसा रहा?
Ans: पहली तिमाही में PNB का कुल कारोबार 11.6% बढ़कर 27.19 लाख करोड़ रुपये हो गया है. बैंक ने 7,081 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक ऑपरेशनल प्रॉफिट कमाया है.
Q3. बैंक का क्रेडिट और डिपॉजिट ग्रोथ लक्ष्य क्या है?
Ans: बैंक का लक्ष्य FY26 में क्रेडिट ग्रोथ 11-12% और डिपॉजिट ग्रोथ 9-10% हासिल करना है.
Q4. बैंक ने बल्क डिपॉजिट को लेकर क्या रणनीति अपनाई है?
Ans: PNB ने थोक जमा राशि में कमी की है और कॉरपोरेट जमा में भी कटौती की है ताकि बैंक की लागत को नियंत्रित किया जा सके और मुनाफे में सुधार हो.
Q5. कॉरपोरेट लोन को लेकर PNB की नीति क्या है?
Ans: PNB ने यह सुनिश्चित किया है कि 15 दिनों के भीतर कॉरपोरेट लोन प्रस्तावों पर फैसला लिया जाएगा.
(भाषा इनपुट)