Last Updated on August 4, 2025 19:58, PM by Pawan
सिगरेट और पान मसाला बनाने वाली दिग्गज कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (Godfrey Phillips India) ने सोमवार को अपनी बोर्ड मीटिंग के बाद निवेशकों के लिए खुशियों का पिटारा खोल दिया है. कंपनी ने न सिर्फ शानदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं, बल्कि अपने शेयरहोल्डर्स के लिए बंपर बोनस शेयर और फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
तिमाही नतीजों में मुनाफा 56% उछला
कंपनी ने जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही के दमदार नतीजे पेश किए हैं, जो इस तरह के बड़े ऐलानों का आधार बने हैं. कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) 56% की जोरदार छलांग लगाकर ₹364.98 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹233.28 करोड़ था. कंपनी की कुल आय भी 33.5% बढ़कर ₹1,964 करोड़ पर पहुंच गई, जो पिछले साल की समान अवधि में ₹1,471.73 करोड़ थी
हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर फ्री
शानदार नतीजों के बाद कंपनी ने निवेशकों को सबसे बड़ा तोहफा बोनस शेयरों के रूप में दिया है. कंपनी ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी है. इसका मतलब है कि हर 1 मौजूदा शेयर पर निवेशक को कंपनी के 2 नए शेयर बिल्कुल मुफ्त में मिलेंगे. इस बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 16 सितंबर, 2025 तय की गई है. यानी इस तारीख को जिन निवेशकों के डीमैट खाते में कंपनी के शेयर होंगे, वे ही बोनस पाने के हकदार होंगे.
बोनस के साथ डिविडेंड का भी तड़का
बोनस के अलावा, कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड के भुगतान की तारीख भी तय कर दी है. फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 22 अगस्त, 2025 तय की गई है. कंपनी अपनी 88वीं सालाना आम बैठक (AGM) में मंजूरी मिलने के बाद 30 दिनों के भीतर इस डिविडेंड का भुगतान कर देगी. इन बड़े ऐलानों को सफल बनाने के लिए कंपनी ने अपनी ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को भी 25 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दी है.
Godfrey Phillips के ऐलानों पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
सवाल 1: गॉडफ्रे फिलिप्स ने क्या बड़े ऐलान किए हैं?
जवाब: कंपनी ने मुख्य रूप से दो बड़े ऐलान किए हैं – पहला, हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर देने का. दूसरा, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड के भुगतान की रिकॉर्ड डेट तय करने का.
सवाल 2: कंपनी के तिमाही नतीजे कैसे रहे?
जवाब: कंपनी ने शानदार नतीजे पेश किए हैं. उसका मुनाफा साल-दर-साल 56% बढ़कर ₹365 करोड़ हो गया है, और आय में भी 33.5% की जोरदार बढ़ोतरी हुई है.
सवाल 3: बोनस और डिविडेंड दोनों के लिए रिकॉर्ड डेट क्या हैं?
जवाब: ध्यान दें, दोनों के लिए रिकॉर्ड डेट अलग-अलग हैं. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 22 अगस्त, 2025 है और बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 16 सितंबर, 2025 है.
सवाल 4: कंपनी बोनस शेयर क्यों दे रही है?
जवाब: आमतौर पर जब कोई कंपनी दमदार मुनाफा कमाती है और उसके पास अच्छा खासा रिजर्व होता है, तो वह अपने निवेशकों को इनाम देने और बाजार में शेयर की लिक्विडिटी (खरीद-बिक्री) बढ़ाने के लिए बोनस शेयर जारी करती है.
सवाल 5: बोनस जारी होने के बाद शेयर की कीमत पर क्या असर पड़ेगा?
जवाब: बोनस जारी होने के बाद शेयर की कीमत उसी अनुपात में घट जाती है. उदाहरण के लिए, अगर 2:1 बोनस के बाद आपके शेयर 1 से 3 हो जाते हैं, तो शेयर की कीमत भी लगभग एक-तिहाई हो जाएगी. हालांकि, आपके निवेश का कुल मूल्य उतना ही रहता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये stock market news के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)