Last Updated on August 4, 2025 19:59, PM by Pawan
Paytm Block Deal: फिनटेक दिग्गज पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी One 97 Communications में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली Antfin (Netherlands) Holding B.V. अब कंपनी से पूरी तरह बाहर निकलने जा रही है। Antfin चीन के अलीबाबा ग्रुप की सहयोगी कंपनी है। यह 5 अगस्त को भारतीय शेयर बाजारों में ₹3,803 करोड़ की ब्लॉक डील के जरिए अपना पूरा 5.84% हिस्सा बेचने जा रही है। यह जानकारी Moneycontrol द्वारा देखे गए डील टर्म्स में सामने आई है।
ब्लॉक डील में बिकेंगे 3.77 करोड़ शेयर
इस प्रस्तावित बिक्री के तहत कुल 3.77 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे, जो Paytm के कुल आउटस्टैंडिंग शेयर्स का 5.84% हिस्सा हैं। प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस ₹1,020 रखा गया है, जो 4 अगस्त को NSE पर Paytm के क्लोजिंग प्राइस ₹1,078.20 से 5.4% कम है।
यह पूरी तरह एक सेकेंडरी ट्रांजैक्शन है, यानी इसमें कंपनी की ओर से कोई नया इक्विटी इश्यू नहीं होगा। इसे ‘क्लीन-अप ट्रेड’ बताया गया है, जिसमें डील के बाद कोई लॉक-इन पीरियड नहीं होगा।
Citi और Goldman placement एजेंट
इस डील में Citigroup Global Markets India और Goldman Sachs (India) Securities को प्लेसमेंट एजेंट्स के रूप में जोड़े जाने की संभावना है। ऑर्डर बुक 5 अगस्त की सुबह 7 बजे खुलेगी और डिमांड के आधार पर इसे पहले भी बंद किया जा सकता है। शेयरों का सेटलमेंट T+1 बेसिस पर 6 अगस्त को होगा।
दो साल से हिस्सेदारी घटा रहा Antfin
Antfin पिछले दो सालों से Paytm में अपनी हिस्सेदारी घटा रहा है। अगस्त 2023 में भी कंपनी ने ₹1,371 करोड़ की ब्लॉक डील के जरिए शेयर बेचे थे। यह कदम कंपनी की अपने चीनी मूल के निवेश को सीमित करने की रणनीति और भारत में ऐसे निवेशों को लेकर बनते सख्त नियामक माहौल के हिसाब से है।
Paytm के तिमाही नतीजे कैसे थे?
Paytm ने जून तिमाही में ऑपरेटिंग स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया है और नुकसान घटाया है। कंपनी अब DLG-समर्थित लेंडिंग मॉडल से बाहर निकल चुकी है और अब केवल लोन डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म के तौर पर काम कर रही है। उसका फोकस अब मर्चेंट और कंज्यूमर लेंडिंग बिजनेस को स्थिर करने पर है।
Paytm के शेयरों का हाल
पेटीएम के शेयर सोमवार को 0.33% के मामूली उछाल के साथ 1,079.90 रुपये पर बंद हुए। पिछले 1 महीने में स्टॉक 16.01% ऊपर गया है। वहीं, बीते एक साल में इसने 116.24% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पेटीएम का मार्केट कैप 68.79 हजार करोड़ रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।