Last Updated on August 5, 2025 20:58, PM by Pawan
Adani Ports Q1 results: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने मंगलवार 5 अप्रैल को मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़कर 3,315 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 3,113 करोड़ रुपये रहा था। अदाणी ग्रुप की इस कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू जून तिमाही में 31 फीसदी बढ़कर 9,126 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 6,956 करोड़ रुपये का रहा था।
जून तिमाही के दौरान अदाणी पोर्ट्स के कार्गो वॉल्यूम में सालाना आधार पर 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो पिछली तिमाही के 8% और पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 7.5% ग्रोथ से अधिक है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए कार्गो वॉल्यूम का अपना अनुमान 505 मिलियन मीट्रिक टन से 515 मिलियन मीट्रिक टन के बीच बनाए रखा है।
अनुमानों से बेहतर रहे नतीजे
गौतम अदाणी की भूमिका में बदलाव
कंपनी ने बताया कि उसके एग्जिक्यूटिव चेयरमैन गौतम अदाणी अब उसके नॉन-एग्जिक्यूटिव चेयरमान होंगे। इसके चलते गौतम अदाणी अब कंपनी के अहम मैनेजेरियल परसोनेल नहीं रहेंगे।
अदाणी पोर्ट्स ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया, “नॉमिनेशनल एंड रेम्युनेरेशन कमिटी की सिफारिश के आधार पर, बोर्ड ने 5 अगस्त 2025 से गौतम एस अदाणी को एग्जिक्यूटिव चेयरमैन से नॉन-एग्जिक्यूटिव चेयरमैन के रूप में दोबारा नामित करने को मंजूरी दे दी है। इसके चलते वे अब कंपनी के प्रमुख मैनेजेरियल कर्मचारी नहीं रहेंगे।”
शेयरों में गिरावट
दोपहर 2 बजे के करीब, अदाणी पोर्ट्स के शेयर एनएसई पर 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 1,371.40 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 4.5 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि इस साल की शुरुआत से अब तक यह शेयर 12 फीसदी से अधिक चढ़ चुका है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।