Last Updated on August 12, 2025 11:47, AM by
Global Market: गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त दिखा रहा है। ज्यादातर एशियाई बाजारों में बढ़त देखने को मिली। कल US INDICES में दबाव दिखा। डाओ जोंस 200 प्वाइंट फिसला है। कल अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिका के महंगाई के आंकड़ों से दबाव बना। आज शाम अमेरिका के महंगाई के आंकड़े आएंगे। जापान का निक्केई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा।
ड्यूटी फ्री गोल्ड?
सोने के इंपोर्ट पर टैरिफ नहीं लगेगा। ट्रुथ सोशल पर डॉनल्ड ट्रंप की सफाई दी । व्हाइट हाउस से औपचारिक एलान नहीं।
ट्रंप-पुतिन मुलाकात
डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि उनसे युद्ध खत्म करने के लिए कहूंगा। 2 मिनट में पता चल जाएगा कि डील होगी या नहीं। बैठक के बाद EU के नेताओं के साथ चर्चा होगी। अगला बड़ा कदम पुतिन-जेलेंस्की की मुलाक़ात होगी। जेलेंस्की, EU के नेता बुधवार को जेडी वेंस के साथ बातचीत करेंगे।
US-चीन टैरिफ डील
चीन पर टैरिफ लगाने की डेडलाइन बढ़ी है। ट्रंप ने चीन को 90 दिनों की और मोहलत दी। अभी US का चीन पर 30% टैरिफ लागू होगा। ट्रंप ने नवंबर 10 तक डेडलाइन बढ़ाई है। ट्रंप की चीन से सोयाबीन खरीद बढ़ाने की अपील की है। सोयाबीन खरीद बढ़ाकर चार गुना करने की अपील की है । ट्रंप ने कहा किज्यादा खरीद से चीन से ट्रेड घाटा कम होगा।
US के बाजारों पर मॉर्गन स्टेनली
महंगाई के आंकड़ों पर बाजार की नजर बनी हुई है। आंकड़ों से निराशा हुई बाजार में गिरावट की आशंका है। आंकड़े अच्छे रहे तो स्मॉलकैप में तेजी आ सकती है। लो क्वालिटी शेयरों में भी तेजी देखने को मिल सकती है।
BofA फंड मैनेजर सर्वे
91% पार्टिसिपेंट्स मानते हैं कि बाजार ओवरवैल्यूड हैं। 10 सालों की यील्ड 4.50% से गिरकर 4.25% संभव है।
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 47.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 2.69 फीसदी की बढ़त के साथ 42,944.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.26 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.08 फीसदी गिरकर 24,115.81 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 24,869.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 3,666.33 के स्तर पर दिख रहा है।