Last Updated on August 13, 2025 12:39, PM by Pawan
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का शेयर आज बाजार खुलते ही 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंच गया। इसमें करीब 5 फीसदी तेजी आई है। आरबीआई ने पेटीएम की सहायक कंपनी PPSL को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
इश्यू प्राइस पर घाटा
साथ ही आरबीआई ने कंपनी को एक बड़ी राहत देते हुए नवंबर 2022 में लगाए मर्चेंट ऑनबोर्डिंग प्रतिबंधों को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। इसका मतलब है कि पीपीएसएल अब नए मर्चेंट्स को अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ सकता है। मंगलवार को BSE पर पेटीएम के शेयर की कीमत सपाट रही और यह 1,119.95 रुपये पर बंद हुआ। लेकिन बुधवार को यह 1162.05 रुपये पर खुला। पेटीएम का आईपीओ 2021 में आया था और इसका इश्यू प्राइस 2150 रुपये था। लेकिन कंपनी का शेयर कभी भी इस स्तर पर नहीं पहुंचा।