Last Updated on August 18, 2025 12:27, PM by Pawan
एग्री कमोटिडी में ट्रेडिंग के साथ साथ कुछ अन्य कारोबार करने वाली गुजरात की कंपनी हर्षिल एग्रोटेक के शेयरों में आज फिर अपर सर्किट लगा। इसके शेयर में पिछले कारोबारी दिवस में भी अपर सर्किट लगा था। इसकी वजह कंपनी का शानदार परिणाम है।
क्या रहा कंपनी का तिमाही परिणाम
हर्षिल एग्रोटेक ने बीते दिनों ही 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही (वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही) के लिए वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 427 फीसदी बढ़कर 59.89 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की पहली तिमाही में (वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही) यह 11.36 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने इस साल पहली तिमाही में 6.52 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जबकि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में इसे 78.30 लाख रुपये का घाटा और वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 90.11 लाख रुपये का मुनाफा हुआ था। साल-दर-साल आधार पर देखें तो इसके मुनाफे में 7 गुना की वृद्धि हुई है।
क्या रहे शेयरों के भाव
बीते गुरुवार को कंपनी के शेयर पांच फीसदी के अपर सर्किट में फंसा था। उस दिन बीएसई में यह 1.33 रुपये पर बंद हुआ था। आज सुबह बीएसई में इसके शेयर 1.39 रुपये पर खुला था जो कि आज का उच्चतम स्तर है। यही पांच फीसदी का अपर सर्किट का लेवल भी है। हालांकि कारोबार के बीच में एक समय यह गिर कर 1.38 रुपये पर आया था। लेकिन फिर से यह वापस 1.39 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर इस समय अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर से करीब 85 फीसदी कम दाम पर ट्रेड हो रहा है। इसका 52 सप्ताहा का उच्चतम भाव 11.79 रुपये रहा है।
क्या करती है कंपनी
हर्षिल एग्रोटेक लिमिटेड प्राथमिक रूप से कृषि वस्तुओं, एग्री कमोडिटी और एग्रीकल्चर इनपुट्स के कारोबार में लगी है। यह कंपनी कृषि जगत से जुड़ी एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर भी बनाती है। कंपनी आलू, खीरा और प्याज जैसे कृषि उत्पादों के लिए कांट्रेक्ट फार्मिंग भी करती है। इसके साथ ही कंपनी आर्गेनिक फार्मिंग में भी एक नया वर्टिकल शुरू किया है।