Markets

Dividend Stocks: सरकारी रेल कंपनी दे रही डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

Dividend Stocks: सरकारी रेल कंपनी दे रही डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

Last Updated on August 18, 2025 9:40, AM by Pawan

Dividend Stocks: सरकारी सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी- रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए मिलेगा। यह फाइनल डिविडेंड प्रति शेयर 1.72 रुपये (17.20%) का होगा। यह सिफारिश आगामी एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है।

कंपनी ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी के 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर 1.72 रुपये (17.20 प्रतिशत) का फाइनल डिविडेंड दिया जाएगा। यह फैसला AGM में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।”

रिकॉर्ड डेट और भुगतान की तारीख

RVNL ने डिविडेंड के लिए 21 अगस्त, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। 22वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) 28 अगस्त, 2025 को गुरुवार को आयोजित होगी। फाइनल डिविडेंड AGM में घोषित होने की तारीख से 30 दिनों के भीतर भुगतान किया जाएगा।

RVNL के जून तिमाही के नतीजे

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के जून तिमाही के नतीजे कमजोर रहे। शुद्ध मुनाफा 134 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 40% कम हुआ। कंपनी का रेवेन्यू 3,908 करोड़ रुपये पर आया, जिसमें 4.1% की गिरावट दर्ज हुई। EBITDA 52 करोड़ रुपये रह गया, जो सालाना 71% कम था, और EBITDA मार्जिन भी 4.5% से घटकर 1.4% रह गया।

शेयर प्राइस और मार्केट वैल्यू

RVNL के शेयर 14 अगस्त को 324.20 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले बंद 326.25 रुपये से 0.63% कम है। शुक्रवार, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के चलते भारतीय शेयर बाजार बंद थे। BSE वेबसाइट के अनुसार, पिछले चार तिमाहियों में इस कंपनी का PE 50 से अधिक रहा है। रेल विकास निगम BSE 200 इंडेक्स का हिस्सा है और इसकी मार्केट वैल्यूएशन 67,596.35 करोड़ रुपये है।

RVNL का बिजनेस क्या है?

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) भारतीय रेलवे की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। यह नए रेलवे लाइन निर्माण, विद्युतीकरण, पुल और स्टेशन अपग्रेडेशन सहित विभिन्न सिविल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स को डिजाइन और पूरा करती है। यह कंपनी रेलवे नेटवर्क के विस्तार और आधुनिककरण के जरिए देश में कनेक्टिविटी सुधारने और ट्रांसपोर्टेशन क्षमता बढ़ाने पर केंद्रित है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top