Last Updated on August 21, 2025 22:37, PM by Pawan
CEAT लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 21 अगस्त, 2025 को हुई अपनी 66वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 1,000 करोड़ रुपये तक के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) जारी करने को मंजूरी दी और 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए ₹30 प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड घोषित किया। मीटिंग में अर्नब बनर्जी को कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूप में फिर से नियुक्त करने का भी फैसला लिया गया।
66वीं AGM में पास किए गए अहम प्रस्ताव:
यह मीटिंग दोपहर 3:00 बजे (IST) शुरू हुई और दोपहर 3:43 बजे (IST) समाप्त हुई। यह रेगुलेटरी गाइडलाइन्स के अनुसार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) और अन्य ऑडियो-विजुअल माध्यमों (OAVM) के जरिए आयोजित की गई थी।
कंपनी के चेयरमैन श्री एच. वी. गोयनका ने मीटिंग की अध्यक्षता की। बोर्ड ने वाइस चेयरमैन श्री अनंत गोयनका और मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री अर्नब बनर्जी के साथ-साथ स्वतंत्र निदेशकों और अन्य अहम कर्मियों की उपस्थिति की भी पुष्टि की।
स्क्रूटिनाइजर की रिपोर्ट से पुष्टि के अनुसार, प्रस्ताव आवश्यक बहुमत से पारित किए गए। वोटिंग के नतीजों की डिटेल्स कंपनी की वेबसाइट, www.ceat.com, और नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड की वेबसाइट, www.evoting.nsdl.com पर अपलोड कर दी गई है।
AGM कंपनी अधिनियम, 2013 और SEBI रेगुलेशंस के अनुसार आयोजित की गई थी, जिससे यह सुनिश्चित किया गया कि सभी सदस्यों को रिमोट ई-वोटिंग के जरिए और मीटिंग के दौरान भाग लेने का अवसर मिले।
AGM दोपहर 3:43 बजे समाप्त हुई, जिसमें AGM में ई-वोटिंग के लिए दिया गया समय भी शामिल था।