Markets

Mazagon Dock Shares: मझगांव डॉक के शेयरों में आ सकती है और गिरावट? JP मॉर्गन ने इस कारण दी चेतावानी

Mazagon Dock Shares: मझगांव डॉक के शेयरों में आ सकती है और गिरावट? JP मॉर्गन ने इस कारण दी चेतावानी

Last Updated on August 22, 2025 10:33, AM by Pawan

Mazagon Dock Shares: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर अपने हालिया शिखर से करीब 27 प्रतिशत तक नीचे आ चुके हैहालांकि ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन का मानना है कि इतनी गिरावट के बावजूद अभी इस शेयर में आगे और कमजोरी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज ने शुक्रवार 22 अगस्त को जारी एक रिपोर्ट में मझगांव डॉक के शेयर पर अपनी “अंडरवेट” (Underweight) रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही इसके लिए 2,468 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह टारगेट प्राइस गुरुवार के बंद भाव से करीब 11% और गिरावट की संभावना दिखाता है।

जेपी मॉर्गन ने लिखा कि अपने हालिया शिखर से 27% गिरने के बावजूद इस शेयर का रिस्क-रिवार्ड रेशियो अभी भी अनुकूल नहीं है। ब्रोकरेज ने यह भी ध्यान दिलाया कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही और मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन प्रोविजंस से जुड़े खर्चों के कारण कमजोर रहा था।

साथ ही, कंपनी को तीन P-75 स्कॉर्पीन पनडुब्बियों के बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद थी, लेकिन यह ऑर्डर अब तक नहीं मिला है और इसमें पहले से देरी हो चुकी है। जेपी मॉर्गन ने चेतावनी दी, “अगर यह ऑर्डर और देर से आता है तो उसका असर वित्त वर्ष 2028 की रेवेन्यू पर पड़ेगा, क्योंकि आमतौर पर ऐसे ऑर्डर से रेवेन्यू शुरू होने में करीब दो साल लग जाते हैं।”

ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इसके अलावा छह अतिरिक्त P-75I पनडुब्बियों के ऑर्डर को लेकर भी कोई पॉजिटिव संकेत नहीं दिख रहे हैं, जिससे निकट भविष्य में कंपनी के शेयरों के लिए कोई बड़ा ट्रिगर मौजूद नहीं है।

फिलहाल मझगांव डॉक के शेयर को कुल 6 एनालिस्ट्स कवर रहे है। इनमें से 4 एनालिस्ट ने इस शेयर को “खरीदें” (Buy) की रेटिंग दी है वहीं 2 ने इसे “बेचने” (Sell) की सिफारिश की है। जेपी मॉर्गन का दिया गया टारगेट इस स्टॉक के लिए दूसरा सबसे कम है। इस कम टारगेट प्राइस एशियन मार्केट सिक्योरिटीज ने दिया है, जो 2,100 रुपये का है।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top