Last Updated on August 24, 2025 17:01, PM by Pawan
इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती दिखाई और बीएसई सेंसेक्स में 709.19 अंकों यानी 0.87% की बढ़त दर्ज की गई. इस मजबूती का असर देश की शीर्ष कंपनियों के मार्केट कैप पर भी साफ नजर आया. शीर्ष 10 सबसे अधिक वैल्यू वाली कंपनियों में से आठ का संयुक्त मार्केट कैप 1,72,148.89 करोड़ रुपए बढ़ गया. सबसे बड़ी बढ़त रिलायंस इंडस्ट्रीज को मिली. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 48,107.94 करोड़ रुपए बढ़कर 19,07,131.37 करोड़ रुपए तक पहुंच गया. यह आंकड़ा दर्शाता है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज निवेशकों के भरोसे का केंद्र बनी हुई है. कंपनी अब भी भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है और लगातार अपना दबदबा कायम रखे हुए है.
इन कंपनियों का बढ़ा है मार्केट कैप
हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) भी इस सूची में प्रमुख लाभार्थियों में शामिल रही. एचयूएल का बाजार मूल्य 34,280.54 करोड़ रुपए बढ़कर 6,17,672.30 करोड़ रुपए हो गया. उपभोक्ता मांग में सुधार और बाजार में स्थिर प्रदर्शन के चलते निवेशकों ने कंपनी पर भरोसा बनाए रखा है. इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और बजाज फाइनेंस के मूल्यांकन में भी तेजी देखी गई. आईटी और बैंकिंग सेक्टर में निवेशकों की नई रुचि तथा दूरसंचार क्षेत्र में बढ़ती संभावनाओं ने इन कंपनियों को मजबूती दी.
इन दो के मार्केट कैप में आई है गिरावट
हालांकि, इस सूची की दो बड़ी कंपनियों एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को नुकसान उठाना पड़ा. दोनों के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई. एचडीएफसी बैंक, जो देश का सबसे बड़ा निजी बैंक है, का मूल्यांकन दबाव में रहा, जबकि एसबीआई के शेयर भी कमजोरी के शिकार हुए.
रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. उसके बाद एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलआईसी और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा. इन कंपनियों की स्थिति से साफ है कि भारतीय बाजार में सेक्टोरल रोटेशन जारी है. आगे के हफ्तों में भी बाजार का रुख इन बड़ी कंपनियों के प्रदर्शन से तय होगा. विशेषकर बैंकिंग और आईटी सेक्टर की कंपनियां आने वाले समय में निवेशकों का ध्यान खींच सकती हैं.
FAQs
Q1. इस हफ्ते किस कंपनी का मार्केट कैप सबसे ज्यादा बढ़ा?
रिलायंस इंडस्ट्रीज का.
Q2. कितनी कंपनियों का मूल्यांकन घटा?
दो कंपनियों एचडीएफसी बैंक और एसबीआई.
Q3. हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में कितनी बढ़ोतरी हुई?
34,280.54 करोड़ रुपए.
Q4. भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी कौन है?
रिलायंस इंडस्ट्रीज!