Last Updated on August 26, 2025 17:30, PM by Pawan
FMCG Stock: दिग्गज एफएमसीजी कंपनी आईटीसी लिमिटेड (ITC) पर बड़ा अपडेट है. ITC ने आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट लिमिटेड (ABREL) से पेपर और लुगदी (Pulp & Paper) का कारोबार खरीदने की तैयारी कर ली है. इस डील के लिए ITC ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से मंजूरी मांगी है. इस खबर का असर पर दिखा. एफएमसीजी स्टॉक (FMCG Stock) 1 फीसदी बढ़कर 403.45 रुपये पर पहुंच गया.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CII) के समक्ष दाखिल नोटिस के अनुसार, प्रस्तावित लेन-देन… दोनों पक्षों के बीच निष्पादित व्यापार हस्तांतरण समझौते के अनुसार एक चालू व्यवसाय के रूप में अधिग्रहणकर्ता (ITC Ltd) को टारगेटेड बिजनेस (ABREL का कागज और लुगदी विनिर्माण व्यवसाय) की बिक्री से संबंधित है.
क्या है सौदे की डीटेल?
रियल एस्टेट कंपनी ने कहा, बिजनेस का ट्रांसफर 3,498 करोड़ रुपये की एकमुश्त नकद राशि के लिए होगा जिसका भुगतान ITC द्वारा एबीआरईएल को किया जाएगा.
-
- कुल डील वैल्यू- ₹3,498 करोड़
-
- कंपनी- सेंचुरी पल्प एंड पेपर (CPP), जो ABREL की यूनिट है
-
- उत्पादन क्षमता- सालाना 4.8 लाख मीट्रिक टन
कैसे होगी डील?
ABREL ने मार्च में घोषणा की थी कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आईटीसी (ITC) को स्लम्प सेल के माध्यम से लालकुआं (उत्तराखंड) में स्थित लुगदी और कागज उपक्रम के विनिवेश के लिए व्यापार हस्तांतरण समझौते को पूरा करने मंजूरी दे दी है.
यह अधिग्रहण स्लम्प सेल (Slump Sale) के जरिए होगा, यानी पूरा बिजनेस एक बार में ट्रांसफर होगा.
आईटीसी एकमुश्त ₹3,498 करोड़ नकद में इस यूनिट को खरीदेगी.
क्या होगा इसका असर?
इस डील से आईटीसी की पेपर और पैकेजिंग यूनिट को मजबूती मिलेगी. वहीं, आदित्य बिड़ला समूह अपनी गैर-प्रमुख संपत्तियों से बाहर निकलकर रियल एस्टेट और अन्य कोर बिजनेस पर ध्यान केंद्रित कर सकेगा.
क्या कहती हैं कंपनियां?
CCI के नोटिस में कहा गया कि आईटीसी और ABRE के अनुसार प्रस्तावित लेनदेन से संबंधित बाजारों में प्रतिस्पर्धा संबंधी कोई चिंता उत्पन्न नहीं होगी, क्योंकि बाजार अत्यधिक प्रतिस्पर्धी है और इससे संबंधित बाजारों में प्रतिस्पर्धा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा.
कब हुई थी कंपनी की स्थापना?
ABREL का लुगदी एवं कागज उपक्रम सेंचुरी पल्प एंड पेपर (CPP) भारतीय कागज उद्योग में एक सुस्थापित कंपनी है, जिसकी स्थापित क्षमता 4.8 लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष है. इसकी शुरुआत 1984 में लालकुआं (नैनीताल, उत्तराखंड) में की गई थी.
खबर से जुड़ा FAQs
सवाल: ITC ने किस कंपनी से कारोबार खरीदने की तैयारी की है?
जवाब: ITC ने आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट लिमिटेड (ABREL) से पेपर और लुगदी कारोबार खरीदने की तैयारी की है.
सवाल: इस डील की कुल कीमत कितनी है?
जवाब: यह डील ₹3,498 करोड़ की है, जो एकमुश्त नकद भुगतान के रूप में होगी.
सवाल: कौन-सी यूनिट खरीदी जा रही है?
जवाब: ITC, ABREL की यूनिट Century Pulp and Paper (CPP) को खरीदेगी
सवाल: CPP की उत्पादन क्षमता कितनी है?
जवाब: CPP की सालाना उत्पादन क्षमता 4.8 लाख मीट्रिक टन है
सवाल: यह डील कैसे की जाएगी?
जवाब: यह डील Slump Sale के जरिए होगी, यानी पूरा कारोबार एक साथ ट्रांसफर किया जाएगा.