Uncategorized

देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी पर बड़ी खबर! GST की टेक्नोलॉजी इंफ्रा के लिए मिला ₹6,000 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट

देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी पर बड़ी खबर! GST की टेक्नोलॉजी इंफ्रा के लिए मिला ₹6,000 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट

Last Updated on August 31, 2025 9:54, AM by Pawan

 

Infosys Share Price: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस लिमिटेड (Infosys) पर बड़ी खबर है. इंफोसिस को जीएसटीएन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 6,000 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. ये कॉन्ट्रैक्ट 7 साल के लिए मिला है. GSTN बोर्ड ने इस आईटी दिग्गज के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. आईटी स्टॉक शुक्रवार (29 अगस्त) को 2.04 फीसदी गिरकर 1,469.50 रुपये पर बंद हुआ है.

7 साल के लिए मिला कॉन्ट्रैक्ट

जीएसटीएन नेटवर्क के लिए आईटी कंपनी को तकरीबन 6000 करोड़ का कांट्रैक्ट मिला है.यह कॉन्ट्रैक्ट 7 साल के लिए होगा. आने वाले समय में 7 साल तक इंफोसिस जीएसटी का कामकाज संभालेगी.

जल्द होगी औपचारिक घोषणा

हालांकि अभी भी इंफोसिस के पास ही यह कॉन्ट्रैक्ट है लेकिन जिस तरह की शिकायतें आ रही थी, उसके बाद लग रहा था कि इंफोसिस को ये कॉन्ट्रैक्ट वापस नहीं मिल पाएगा. लेकिन सूत्र ये बता रहे हैं कि इंफोसिस को ये कॉन्ट्रैक्ट दोबारा मिला है. GSTN के बोर्ड ने गुरुवार को इस कॉन्ट्रैक्ट को मंजूरी दे दी है. जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा भी सीबीडीटी (CBDT) के तरफ से कर दिया जाएगा

Infosys के लिए यह अच्छा होगा कि एक तरफ उसको जीएसटी जैसा इंफ्रास्ट्रक्चर संभालने का मौका मिल रहा है. दूसरी तरफ जिस तरह टैरिफ और विदेशी हालात हैं, उसके सामने घरेलू 6 हजार रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिसमें मार्जिन्स भी अच्छे हैं.

इन्फोसिस को लेकर बड़ी खबर

  • GSTN बोर्ड ने इस आईटी दिग्गज के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
  • GST की टेक्नोलॉजी इंफ्रा के लिए इंफ़ोसिस को कांट्रैक्ट मिला.
  • इन्फोसिस को तकरीबन 6000 करोड़ का कांट्रैक्ट मिला.
  • इन्फोसिस को जीएसटीएन के इंफ्रा के लिए 7 साल का कांट्रैक्ट मिला.
  • GSTN के बोर्ड ने इंन्फोसिस के प्रपोजल पर हरी झंडी दिखाई है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top