Last Updated on September 1, 2025 11:16, AM by Pawan
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर का शेयर आज मार्केट खुलते ही 2 फीसदी उछल गया। कंपनी को मध्य प्रदेश में एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। इससे पहले शुक्रवार को भी कंपनी का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ था।
क्या होगा फायदा?
यह 800 मेगावाट का नया प्लांट मध्य प्रदेश सरकार की योजना का हिस्सा है। सरकार राज्य में बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करना चाहती है क्योंकि राज्य में तेजी से उद्योग और शहर बढ़ रहे हैं। सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए कोयला भी उपलब्ध कराया है। यह कोयला SHAKTI पॉलिसी के तहत मिलेगा। इससे प्लांट को ईंधन की कमी नहीं होगी। अडानी पावर का कहना है कि यह प्लांट राज्य की बिजली की जरूरत को पूरा करने में मदद करेगा। साथ ही यह लंबे समय तक विकास के लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत करेगा। कंपनी अनूपपुर में इस यूनिट और इससे जुड़ी सुविधाओं को स्थापित करने में लगभग 10,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी