Markets

Stocks to Watch: मंगलवार 2 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 8 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: मंगलवार 2 सितंबर को फोकस में रहेंगे ये 8 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Last Updated on September 1, 2025 21:04, PM by Pawan

 

Stocks to Watch: मंगलवार, 2 सितंबर को शेयर बाजार में कई दिग्गज कंपनियों पर नजर रहेगी। इनमें ऑर्डर बुकिंग, प्रोडक्शन अपडेट, अधिग्रहण और मैनेजमेंट बदलाव जैसे बड़े एक्शन शामिल हैं। जानिए कौन-से स्टॉक्स रहेंगे फोकस में और क्यों दिख सकती है बड़ी हलचल।

BEL

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को 644 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। 30 जुलाई 2025 के बाद यह कंपनी का पहला ऑर्डर है। यह ऑर्डर डाटा सेंटर्स, सिमुलेटर्स और EVMs जैसी सेवाओं के लिए मिला है।

Coal India

अगस्त 2025 में कंपनी का कुल प्रोडक्शन सालाना आधार पर 9.4% बढ़कर 50.4 टन रहा, जबकि अगस्त 2024 में यह 46.1 टन था। इस दौरान कुल ऑफटेक 7.6% बढ़कर 56.7 टन हो गया।

NMDC

सरकारी माइनिंग कंपनी ने अगस्त 2025 में कुल आयरन प्रोडक्शन 9.8% बढ़ाकर 3.37 टन किया, जबकि पिछले साल यह 3.07 टन था। कुल बिक्री 8% बढ़कर 3.39 टन रही, जो पिछले साल 3.14 टन थी।

UBL

कंपनी ने आंध्र प्रदेश के Ilios Brewery में प्रोडक्शन शुरू किया है। इसके साथ ही मासिक प्रोडक्शन क्षमता बढ़कर 16.5 लाख हो गई है।

Purvankara

कंपनी को मुंबई के मालाबार हिल स्थित एक री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। 1.43 एकड़ के इस प्रोजेक्ट में 7 लाख वर्गफीट का डेवलपमेंट होगा। कंपनी को उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट से करीब 2,700 करोड़ रुपये की आय होगी।

UPL

कंपनी की सब्सिडियरी UPL Global ने थाईलैंड की Grow Chemical में 49% हिस्सेदारी खरीदी है। यह डील 7.6 लाख डॉलर में हुई है और इससे थाईलैंड के बाजार में कंपनी की पकड़ मजबूत होगी।

Dr Reddy’s Labs

दवा कंपनी के मैनेजमेंट में बदलाव हुआ है। CHRO अर्चना भास्कर ने इस्तीफा दे दिया है, जो 30 नवंबर 2025 से लागू होगा।

MTNL

सरकारी टेलीकॉम कंपनी MTNL पर NSE और BSE ने बोर्ड संरचना से जुड़े SEBI मानकों का पालन न करने के लिए जुर्माना लगाया है। कंपनी ने शनिवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि दोनों एक्सचेंजों ने उस पर ₹6.73-₹6.73 लाख का जुर्माना लगाया है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top