Last Updated on September 2, 2025 10:09, AM by Pawan
AI Market Data: GIFT निफ्टी 24,750 के पास सपाट दिख रहा है. अमेरिकी बाजार कल बंद थे और डाओ फ्यूचर्स भी सुस्त कारोबार कर रहे हैं. इसके चलते भारतीय बाजार की शुरुआत भी आज हल्की-फुल्की रह सकती है. हालांकि, निवेशकों की नजर गोल्ड-सिल्वर के रिकॉर्ड लेवल्स और अंतरराष्ट्रीय संकेतों पर टिकी रहेगी.
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने सोमवार को कैश मार्केट में 1,430 करोड़ रुपए की बिकवाली की, लेकिन डेरिवेटिव और अन्य सेगमेंट में खरीदारी के चलते कुल मिलाकर 2,280 करोड़ रुपए के नेट खरीदार रहे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार पांचवे दिन भी खरीदारी जारी रखी और कल 4,300 करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयर खरीदे.
आज के बड़े सवाल
1. ट्रंप के नए पोस्ट का क्या असर?
2. निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर FIIs की शॉर्टकवरिंग?
3. क्या आज एक और अच्छी तेजी मिल सकती है?
4. रिकवरी में क्या हैं अगले टार्गेट?
5. किन सेक्टर्स में आज रहेगा बड़ा एक्शन?
ट्रंप के नए पोस्ट का क्या असर?
– बदलते ग्लोबल समीकरण से ट्रंप परेशान
– कल की पोस्ट बताती है भारत के साथ उनकी समस्या कुछ और ही है
– अमेरिका के घाटे की इतनी चिंता है तो भारत का 0% का प्रस्ताव मान क्यों नहीं लेते
– कह रहे हैं देर हो गई लेकिन उन्होंने 15 मई को खुद कहा कि भारत ने प्रस्ताव दे दिया था
– अमेरिका में अब लोग समझेंगे कि ट्रंप व्यापार घाटे के लिए नहीं बल्कि Ego की वजह से लड़ रहे हैं
– बाजार के लिहाज से पोस्ट न्यूट्रल, हम जहां थे वहीं है
AI MARKET DATA, Anil’s Insights
Q1- मार्केट के Big Data क्या हैं?
– निफ्टी की 3 और बैंक निफ्टी की 5 दिनों की गिरावट पर लगा ब्रेक
– निफ्टी ने कल बनाया higher high, higher low
– कल 100 DMA 24637 के पास रुका, अब 100 EMA 24700 बड़ा लेवल
– बैंक निफ्टी शुक्रवार की रेंज के अंदर ही रहा, अभी भी डायरेक्शन साफ नहीं
– बैंक निफ्टी का RSI 27 से बढ़कर 33 पर, ओवरसोल्ड लेवल से आई हल्की रिकवरी
– मिडकैप में 3 और स्मॉलकैप में 6 दिनों की गिरावट पर लगा ब्रेक
– निफ्टी के 42 शेयर हरे निशान में बंद
– मिडकैप 100 में 95 और स्मॉलकैप 100 में 83 शेयर हरे निशान में बंद
– RIL और HDFC Bank दोनों कमजोर रहे फिर भी निफ्टी में बनी अच्छी तेजी
– Reliance ने चार महीनों का निचला स्तर 1342 छुआ
– HDFC Bank ने लगातार छठे दिन गिरकर तीन महीनों का निचला स्तर 946 छुआ
– HDFC Bank में लगातार छठे दिन lower high, lower low बना
– HDFC Bank 940 के बेहद अहम सपोर्ट लेवल के पास
Q2- FIIs-DIIs के big data क्या हैं?
– FIIs की इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन 9.27% पर
– FIIs की लगातार छठे दिन बिकवाली, DIIs की लगातार पांच दिन खरीदारी
– FIIs की 18 अगस्त के बाद स्टॉक फ्यूचर्स में `3218 Cr की सबसे बड़ी खरीदारी
– कैश, स्टॉक, इंडेक्स फ्यूचर्स मिलाकर FIIs की नेट `2280 Cr की खरीदारी
Q3- ग्लोबल के big data क्या हैं?
– सोना 105,937 के नए रिकॉर्ड पर
– चांदी ने 124,990 पर नया लाइफ हाई बनाया
– डॉलर इंडेक्स तीसरे दिन लाल निशान में बंद, 98 के नीचे
– रुपए ने कल 88.33 का बनाया नया रिकॉर्ड low
निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर FIIs की शॉर्टकवरिंग?
– बड़े दिनों बाद कल FIIs की नेट-नेट खरीदारी
– स्टॉक फ्यूचर्स में शॉर्ट काटे लेकिन इंडेक्स में कोई शॉर्टकवरिंग नहीं
– FIIs की खरीदारी मजबूरी की, मजबूती की नहीं
– दो दिनों से घरेलू फंड्स ने दिया दमदार सपोर्ट
आज एक और अच्छी तेजी मिल सकती है?
– बहुत अच्छी तो नहीं लेकिन एक अच्छा उछाल मिल सकता है
– वीकली एक्सपायरी पर कल का मोमेंटम आगे बढ़ने के संकेत तो हैं
– रिस्क एक ही कि FIIs की फिर से ऊपरी स्तरों पर बिकवाली ना आए
रिकवरी में क्या हैं अगले टार्गेट?
– रिकवरी में दो बड़े टार्गेट- 24700 और 24850
– बैंक निफ्टी के लिए 54450 और 54900 बड़े टार्गेट
– निफ्टी 24400-24500, बैंक निफ्टी 53500-53650 अब मजबूत सपोर्ट
– 24800 पहले था मजबूत सपोर्ट, अब करेगा रुकावट का काम
किन सेक्टर्स में आज रहेगा बड़ा एक्शन?
– कल से GST काउंसिल की बैठक शुरू
– GST से जुड़े सेक्टर्स रहेंगे फोकस में
– FMCG, कंजम्प्शन, होम अपलाएंसेज, EMS और टू-व्हीलर शेयरों पर रखें नजर
– एथेनॉल की खबर से शुगर शेयरों में होगी तेजी
– PLI स्कीम बढ़ने की खबर से टेक्सटाइल शेयरों में मजबूती